breaking news कारोबार दुनिया बड़ी ख़बरें

अगर आपने भी की है ये गलती तो कभी भी बंद हो सकता है आपका WhatsApp !

व्हाट्सएप्प

नई दिल्ली: स्मार्ट फ़ोन यूजर्स के लिए एक बुरी ख़बर है क्योंकि स्मार्टफ़ोन में मौजूद कुछ फीचर्स अब जीवन के हिस्सा है। चौंकिए मत ये सही है क्योंकि मौजूदा दौर का सर्वाधिक लोकप्रिय मेसेंजिंग एप वॉट्सएप्प कभी भी बंद हो सकता है। हालांकि इसके प्रभाव में सभी उपभोक्ता तो नहीं आयेंगे लेकिन लगभग 10 लाख उपभोक्ताओं को  निश्चित तौर पर परेशान होना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक़ पूरी दुनिया में 10 लाख से अधिक लोगों का वॉट्सएप्प कभी भी बंद हो सकते हैं। इनमें कितने भारतीय हैं, यह नहीं बताया गया है।

व्हाट्सएप्प

ख़बर है कि पिछले कुछ समय से गूगल प्लेस्टोर पर वॉट्सऐप्प का एक फर्जी वर्जन भी उपलब्ध है, जो प्लेस्टोर पर अपडेट वॉट्सएप्प के नाम से मौजूद है। इस फर्जी व्‍हाट्सऐप्प का लोगो और स्टाइल पूरी तरह ओरिजिनल वॉट्सऐप्प जैसा ही था, हाँ रंग कुछ अलग जरूर था । लोग जान ही नहीं पाए कि यह फर्जी है और इसे इंस्टॉल कर लिया। यह ऐप्प काफी समय तक गूगल प्‍लेस्‍टोर पर बना रहा और लाखों लोग असली की जगह नकली वॉट्सऐप्प डाउनलोड करते रहे।

व्हाट्सएप्प

गूगल के हाई सिक्योरिटी सिस्टम को पीछे छोड़ते हुए कुछ खुराफाती लोगों ने फर्जी व्‍हाट्सऐप्प ऐप्प को प्‍लेस्‍टोर पर डाल दिया। फिर क्या था लोग असली की जगह नकली व्‍हाट्सऐप्प डाउनलोड करते चले गए।  हालांकि जल्द हीं एक Reddit यूज़र ने इस फर्जी व्‍हाट्सऐप्प ऐप को खोज निकाला और अब इस पर नकेल कसने की तैयारी चल रही है। बताया गया है कि अब तक लगभग 10 लाख लोग इस नकली वॉट्सएप को डाउनलोड कर चुके हैं, जो कभी भी बंद हो सकता है.

व्हाट्सएप्प

बता दें व्हाट्सएप्प स्मार्ट फोन पर चलने वाली एक प्रसिद्ध तत्क्षण मेसेजिंग सेवा है। इसकी सहायता से इन्टरनेट के द्वारा दूसरे वाट्सऐप उपयोगकर्ता के स्मार्टफ़ोन पर टेक्स्ट संदेश के अलावा ऑडियो, फोटो, वीडियो तथा अपनी लोकेशन भी भेजा जा सकता है। वाट्सऐप 90 करोड़ अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ विश्व का दूसरा सबसे लोकप्रिय तत्क्षण मैसेंजर है। फेसबुक इंक ने 19 फ़रवरी 2014 को, माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में स्थित वाट्सऐप इंक. को, लगभग 19 अरब डॉलर में लिए खरीद लिया था।

By: Abhay Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *