नई दिल्ली : व्हाट्सएप पर दोस्तों से बातचीत के बीच वीडियो कॉल करने के लिए अब आपको वाइस कॉल खत्म नहीं करनी पड़ेगी। इसके लिए जल्द ही वॉट्सएप अपने कॉलिंग फीचर में बदलाव करने जा रहा है। आने वाले समय में मोबाइल पर एक बार टैप (बटन दबाते ही) करते ही आप व्हाट्स एप के वॉइस कॉल वीडियो कॉल में तब्दील हो जाएगी।
इस तरह वॉइस कॉल बनेगी वीडियो कॉल
‘इंडेपेंडेंट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल ये फीचर व्हाट्स एप का बीटा वर्जन यूज कर रहे लोगों के लिए ही उपलब्ध होगा। इसमें जैसे ही आप स्क्रीन पर दिया बटन दबाएंगे, सामने वाले शख्स को वीडियो कॉल के लिए रिक्वेस्ट जाएगी। संबंधित शख्स के रिक्वेस्ट स्वीकार करते ही वाइस कॉलिंग वीडियो कॉलिंग में बदल जाएगी। फिलहाल आप व्हाट्स एप पर वॉइस कॉल कर रहे हैं और वीडियो कॉल करना चाहते हैं तो आपको पहली कॉल खत्म करनी होगी। क्योंकि व्हाट्स एप कॉलिंग फीचर सिर्फ वन-टू-वन बातचीत के लिए उपलब्ध है। लेकिन आने वाले समय में हर यूजर के पास ग्रुप में व्हाट्सएप कॉलिंग फीचर मौजूद होगा।
कुछ दिन पहले भी किया था बदलाव
कुछ दिन पहले व्हाट्सएप में ऐसा फीचर जोड़ा गया था जिसमें ग्रुप पर बात करते हुए आप प्राइवेट चैट पर जाकर मैसेज कर सकते हैं। डब्ल्यूए बीटा इंफो ने ट्वीट कर बताया था कि ‘विंडोज फोन 2.17.344 नए वर्जन पर प्राइवेट रिप्लाई फीचर को एक्टिवेट किया गया है। शायद व्हाट्स एप ने गलती से 2.17.342 में इसे इनेबल कर दिया था। गौर करने वाली बात यह है कि यह फीचर सिर्फ ग्रुप चैट में ही उपलब्ध होगा।