मथुराः बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के साथ हाल ही में एक विचित्र वाकया घटा। दरअसल बुधवार को हेमा मालिनी मथुरा रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण करने पहुंची थी। निरीक्षण के दौरान उनके सामने अचानक एक सांड आ गया और लगातार हेमा की ओर बढ़ता रहा। इसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। सांड को अपनी तरफ आता देख एक पल को तो हेमा भी घबरा गईं लेकिन उनके सुरक्षाकर्मियों ने सांड को बाहर भगा दिया। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई हैं। हेमा भी सुरक्षित हैं।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। इसको लेकर कई लोग कॉमेंट कर रहे हैं तो कुछ लोग हेमा के सांसद क्षेत्र में आने को लेकर चुटकी भी ले रहे हैं। ट्विटर पर हेमा मालिनी के मधुरा पहुंचने और औचक निरीक्षण करने के दौरान घटी इस घटना को लेकर कई ट्वीट्स सामने आए।
By: Abhay Pandey