नवी मुंबई- कोलंबिया ने जरूरत के समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उसने गुरुवार को यहां ग्रुप-ए के मुकाबले में अमेरिका को 3-1 से हराकर फीफा अंडर-17 विश्व कप के नॉकआउट दौर में जगह बनाई।
कोलंबिया की ओर से जुआन विडाल (तीसरे मिनट), जुआन पेनालोजा (67वें मिनट) और दिएबर काइकेडो (87वें मिनट) ने गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ कोलंबिया ग्रुप-ए में घाना के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रही। अमेरिका की ओर से एकमात्र गोल जॉर्ज एकोस्टा ने 24वें मिनट में किया। मेजबान भारत को 3-0 और घाना को 1-0 से हराने वाले अमेरिका को टूर्नामेंट में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। वहीं, यह कोलंबिया की दूसरी जीत है।
इससे पहले, उसने भारत को 2-1 से शिकस्त दी थी। ग्रुप-ए के सभी मैचों की समाप्ति के बाद घाना, कोलंबिया और अमेरिका तीनों के छह-छह अंक थे, लेकिन गोल अंतर की वजह से घाना और कोलंबिया क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहकर अंतिम-16 में पहुंचने में सफल रहे।