दरभंगाः बिहार में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा हुए लगभग डेढ़ साल हो गये। तब से लेकर अब तक शराब के अवैध कारोबार से जुड़े कई लोगों को पुलिस ने सलाखों के पीछे धकेल दिया है, लेकिन माफिया हैं कि सुधरने का नाम हीं नहीं लेते।
ताजा मामला दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 94 बोतल शराब के साथ दो माफियाओं को गिरफ़्तार किया है। गिरफ्तार किए गए माफियाओं के पास से पुलिस ने शराब की बोतलों के आलावे 1 पिस्टल और तीन ज़िंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेनीपुर के धोधिया मध्यविद्यालय के सौचालय में कुछ लोगों ने शराब की पेटियां छुपा रखी है।निशानदेही के आधार पर जब पुलिस ने उक्त जगह पर छापेमारी कि तो वहां से शराब की पेटियों के साथ हीं धोधिया निवासी दिनेश सहनी और लक्ष्मी सहनी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। वहीँ लक्ष्मी सहनी के घर के तलाशी के दौरान पुलिस ने एक नाइन एमएम पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए। फिलहाल पुलिस गिरफ़्तार किये गए दोनों माफियाओं से सघन पूछ-ताछ में जुटी है।