breaking news ख़बर बिहार

राबड़ी के बारे में सुशील मोदी ने ऐसा कह दिया जो भड़क गए तेजस्वी यादव

छठ पर ट्वीट वार

पटना: मौक़ा कोई भी राजनीति के खिलाड़ियों का अपना अलग हीं अंदाज होता हैं। अब छठ को हीं ले लीजिए इसे लेकर आम लोगों के बिच आपसी सौहार्द और समर्पण तो पूरी तरह कायम है, लेकिन बिहार के राजनेता लोक आस्था के महापर्व छठ को भी राजनीति की विसात पर अपने-अपने हिसाब से भुनाने में लगे हैं। ताजा मामला दो धुर विरोधी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं के ट्वीट से जुड़ा है। एक तरफ सुबे के वर्तमान उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी हैं तो दूसरी तरफ निवर्तमान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव। सुशिल मोदी ने पिछले दिनों अपने एक ट्वीट में पूर्व सीएम राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पाप की कमाई से कोई पूजा सफल नहीं होगी। अब सुशील मोदी के इस ट्वीट के जवाब में निवर्तमान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी करारा पलटवार किया और सुशील मोदी की पत्नी को अपनी मां राबड़ी देवी के साथ छठ पूजा करने की  चुनौती दे डाली।दोनों शीर्ष नेताओं के बीच इस ट्वीटर वार की शुरुआत शनिवार को हुई।

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘ करोड़ों रुपये के मॉल, मिट्टी और जमीन घोटाले में फंसने पर जिनके बेटों ने तंत्र-मंत्र और वास्तुदोष निवारण के नाम पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए, उनकी माताश्री राबड़ी देवी अब संकट से मुक्ति के लिए छठ करने की दुविधा में हैं। लोग भूल जाते हैं कि पाप की कमाई से कोई पूजा कभी सफल नहीं होती।’

अपनी मां राबड़ी देवी पर सुशील मोदी की इस टिप्पणी से तेजस्वी भड़क उठे और जवाब में एक के बाद एक कई ट्वीट किए। तेजस्वी ने कहा, ‘छठ मैया पर आपकी गिरी हुई टिप्पणी, आपके छिछोरापन , छठ मैया के प्रति आपकी घोर घृणा, अपमान और ओछी मानसिकता का परिचायक है।

तेजस्वी ने सुशील मोदी से सवाल किया कि वह पहले बताएं कि उनकी पत्नी जेसी जार्ज छठ पूजा करती हैं या नहीं। तेजस्वी ने कहा कि कुछ साल पहले दूसरे प्रदेश से आकर बिहार में डेरा जमाने वाले अप्रवासी ठेठ बिहारियों को छठ मैया पर ज्ञान दे रहे हैं।

आगे तेजस्वी ने कहा, ‘सुनो। मर्द हो और धर्मी भी हो, तो चुनौती स्वीकार करो। गंगा माता में एक तरफ़ मेरी मां व्रती रखकर छठ पूजा करेंगी और उनके बगल में आपकी धर्मपत्नी ‘जेसी जॉर्ज’। देखते हैं, कौन कितना लंबे समय तक और कितनी कठिन पूजा कर सकतीं है?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *