पटनाः राजद के प्रधान महासचिव व जहानाबाद विधायक मुंद्रिका सिंह यादव की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। पहले से ही डेंगू से ग्रसित श्री यादव को सोमवार की सुबह अचानक ब्रेन का नस फट जाने के कारण रक्तस्त्राव हो गया और वे शौचालय में गिर पड़े। बेहोशी की हालत में हीं उन्हें आइजीएमएस ले जाया गया। जहां से फिर उन्हें पारस अस्पताल में दाखिल किया गया था।
उनके परिजनों ने बताया कि मुंद्रिका सिंह की तबियत खराब होने की ख़बर पा कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अस्पताल आए और दिल्ली के चिकित्सक से बातचीत की। सोमवार देर शाम सीएम नीतीश कुमार भी विधायक मुंद्रिका सिह का हालचाल जानने पारस अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के आईसीयू यूनिट पहुंचकर मुख्यमंत्री ने उनकी तबीयत के बारे में जानकारी हासिल की। इसके अलावा मुंद्रिका यादव का हालचाल जानने के लिए तेजप्रताप यादव, आलोक मेहता, अशोक यादव, दीना यादव, रणविजय साहू समेत कई अन्य नेता भी अस्पताल पहुंचे थे।
उनकी हालत नाजुक देखते हुए दिल्ली ले जाने की योजना बनाई गई लेकिन उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि फिलहाल उनकी जो स्थिति है ऐसे में उन्हें दिल्ली नहीं ले जाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार श्री यादव का पल्स काफी डाउन हो गया था, जिसके कारण उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। वे डायबिटीज तथा बीपी से भी ग्रसित थे।
राजद नेता के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने शोक जताते हुए कहा कि उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। वे एक कर्मठ और लोकप्रिय नेता थे। इनके साथ ही तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव सहित तमाम पार्टियों के नेताओं ने भी शोक जताया है।