राजधानी में इन दिनों मोबाइल दुकान में चोरी आम बात हो गई है। पिछले 10 दिनों के अंदर शहर में चौथे मोबाइल दुकान में चोरी की घटना घटी है। रविवार देर रात बरियातू थाना क्षेत्र के मालाबार एनक्लेव के सामने स्थित मां जगदंबा मोबाइल दुकान में भीषण चोरी हुई। चोरों ने शटर का ताला काटकर दुकान में रखे लाखों रुपए के मोबाइल उड़ा लिया।
इधर, पिठोरिया थाना क्षेत्र में भी एक मोबाइल दुकान में चोरी की घटना घटी है। हालांकि लोगों की तत्परता से चोर को पकड़ लिया गया है। बरियातू में हुई चोरी की घटना में लाखों रुपए के कीमती मोबाइल पर चोरों ने हाथ साफ किया है । घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। मालूम हो कि हाल में ही लालपुर थाना क्षेत्र में लाखों रुपए के मोबाइल की चोरी हुई थी, इससे पहले धुर्वा थाना क्षेत्र के दो दुकानों से पांच लाख से अधिक मूल्य के मोबाइल की चोरी की घटना घट चुकी है।