भारतीय रेलवे के आरपीएफ में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर (एसआई) (Employment Notice number constable/RPF 01/2018) के पदों पर निकली 9000 से ज्यादा भर्तियों के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। वैकेंसी की कुल संख्या 9739 है। कांस्टेबल पद के लिए 10वीं पास योग्यता मांगी गई है जबकि सब इंस्पेक्टर के लिए ग्रेजुएशन योग्यता मांगी गई है। आरपीएफ भर्ती 2018 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल तय की गई है।
रिक्त पदों में से 4403 पुरुष और 4216 महिलाओं के पद हैं। आवेदकों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। इसके लिए पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
भर्ती के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट सितंबर या अक्टूबर में आयोजित होगा।