दरभंगाः ‘सच हीं कहते हैं सब बाप दिवालिया बेटा चोर है, इन चोरों के हाथ में इनके काले धन की डोर है, बूझ गए हैं सब ये विधायक कमीशनखोर है’।
उपर की ये चंद लाइनें उस जनाक्रोश की बानगी हैं जो इन दिनों दरभंगा के लोगों के अंदर अपने विधायक की कार्यशैली को लेकर है। दरअसल दरभंगा शहर से बीजेपी के विधायक संजय सरावगी के खिलाफ दरभंगा में अलग अलग जगहों पर पोस्टर चिपकाए गए हैं जिनमें विधायक की तस्वीर के साथ हीं दरभंगा जिला के मीडिया प्रभारी, जिलाध्यक्ष सहित कुछ अन्य बीजेपी नेताओं की भी तस्वीरें लगी हैं।
मतलब साफ़ है पोस्टर लगाने वालों के अंदर विधायक और उनके सहयेगीयों के प्रति गहरी नाराजगी है। हालांकि पोस्टर चिपकाने वालों ने अपना नाम पता कुछ नहीं बताया है, लेकिन अलग अलग जगहों पर ऐसे पोस्टर के बाद शहर भर में राजनीति गर्मा गई है। आम लोग पोस्टर देखने और पढ़ने के साथ अपनी राय भी मीडिया के सामने रख रहे हैं। कोइ इससे पूरी तरह सहमत है तो कोइ इसे खारिज कर रहा है।
हालांकि विधायक संजय सरावगी ने इस मामले पर तो कुछ भी नहीं कहा लेकिन मिडिया प्रभारी राजू तिवारी ने विधायक का पक्ष रखते हुए कहा कि इसके पीछे विरोधियों की चाल है। तिवारी ने ऐसा करने वालों को नसीहत देते हुए कहा की किसी के ऊपर ऊंगली उठाने से पहले ये देख लेना चाहिए की चार ऊंगली खुद के तरफ उठती है। उन्होंने पार्टी के अंदर के विरोध को खारिज करते हुए विधायक की तारीफ़ करते हुए कहा की ऐसा विधायक अब तक दरभंगा को कभी मिला ही नहीं। लेकिन सूत्रों की माने तो विधायक ऐसे पोस्टर से काफी विचलित हैं और पोस्टर लगाने वालों की खोज कर रहे हैं साथ ही कानूनी कार्वाई करने को भी सोच रहे हैं।
By: Abhay Pandey