नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक के 11,500 करोड़ रुपये घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ पिछले तीन दिन से ईडी और सीबीआई की छापे मारी चल रही है। इस बीच न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से खबर यह है कि पीएनबी ने स्पष्ट कर कहा है कि कानून के मुताबिक नीरव मोदी मामले में देनदारियों निपटानें के लिए उनके पास पर्याप्त संपत्ति है। वहीं, दूसरी और सीबीआई नीरव मोदी के ठिकानों पर छापेमारी तो कर रही है, लेकिन गिरफ्तारियां भी जारी है। अब तक इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।
एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने मुंबई, पुणे, औरंगाबाद, ठाणे, कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरु और सूरत सहित विभिन्न शहरों में 34 अन्य स्थानों के अलावा, दक्षिण मुंबई के वरली में मोदी के समुद्र महल बंगले पर छापा मारा है। अब तक 5,694 करोड़ रुपये के हीरे, सोने के गहने और अन्य कीमती पत्थरों को जब्त कर लिया गया है।