breaking news तकनीक

Oppo Find X भारत में हुआ लॉन्च, दुनिया के सबसे बेहतरीन कैमरे के साथ

ओप्पो अनोखे कैमरे वाले फोन ओप्पो फाइंड एक्स को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन की लॉन्चिंग नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में हिई। ओप्पो फाइंड एक्स की चर्चा इसके पॉप अप स्लाइड कैमरे को लेकर है। इसके अलावा फोन में 3डी फेशियल रिकॉग्निशन भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में सुपर फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी मिलेगी जो सिर्फ 35 मिनट में फुल हो जाएगी तो आइए जानते हैं इस फोन की खासियत, कीमत और लॉन्चिंग ऑफर्स के बारे में। बता दें कि इस फोन को कंपनी ने पिछले महीने पेरिस में पहली बार लॉन्च किया था।
ओप्पो फाइंड एक्स में 6.4 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले है जिसमें 93.8 फीसदी आपको स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, एंड्रॉयड ओरियो 8.1, डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 20 मेगापिक्सल का है। लॉन्चिंग इवेंट आप लाइव यहां भी देख सकते हैं।

वहीं फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर के साथ 25 मेगापिक्सल का है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन में 3430mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन की बैटरी VOOC फ्लैश चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है यानि सिर्फ 35 मिनट में बैटरी फुल हो जाएगी।

फोन के खास फीचर्स की बात करें तो फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह 3डी फेशियल रिकॉग्निशन दिया गया है जो कि आईफोन X जैसा है। फोन में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक है और कंपनी का दावा है कि इस फोन को 5 साल तक आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

Oppo Find X के 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 59,990 रुपये है। फोन की बिक्री 25 जुलाई से फ्लिपकार्ट से होगी। प्री-बुक करने वालों को 3,000 रुपये का फ्लिपकार्ट वाउचर मिल रहा है। हालांकि कंपनी ने लेम्बोर्गिनी एडिशन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। यह फोन दो रंगों बोर्डेक्स रेड और ग्लेशियर ब्लू में उपलब्ध होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *