breaking news कारोबार तकनीक

Oneplus 6: 22 दिन में बिके 10 लाख स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली  स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Oneplus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। मात्र 22 दिनों में ही कंपनी का यह स्मार्टफोन 1 मिलियन (10 लाख) लोगों ने खरीद लिया है। इस बारे में वनप्लस के CEO पीट लाऊ ने कहा कि वनप्लस 6 की तेज बिक्री और ग्राहकों से मिल रहे फीडबैक को देखकर वह बहुत खुश हैं। 

 

कंपनी ने बताया कि यह उनका सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। इस बारे में कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी दी। बता दें, वनप्लस 6 भारत में 17 मई को लॉन्च हुआ और पहली सेल 21 मई को हुई थी। कंपनी के पिछले स्मार्टफोन्स वनप्लस 5 और 5T को यह मुकाम छूने में 3 महीने का समय लग गया था। 

 

वनप्लस 6 के स्पेसिफिकेशन और कीमत 

वनप्लस 6 में 6.28 इंच फुल HD+ (1080×2280 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन दिया गया है।प्रोसेसर के मामले में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है जो 6 GB और 8 GB रैम का विकल्प मिलेगा। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 64 GB और 128 GB का स्टोरेज के विकल्प मिलेंगे। 

 

स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है। वनप्लस 6 ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ आता है। वनप्लस 6 में वनप्लस 5T वाला ही कैमरा सेटअप है। फोन में सोनी आईएमएक्स519 सेंसर, अपर्चर एफ/1.7, ओआईएस और ईआईएस के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर हैं। वहीं, सेकंडरी 20 MP सोनी आईएमएक्स376 सेंसर अपर्चर एफ1.7 के साथ आता है। 

वनप्लस 6 में 3300 एमएएच बैटरी है जो कंपनी की डैश चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है। भारत में वनप्लस 6 की कीमत 6 GB रैम/64 जीबी स्टोरेज को 34,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *