पटना: मामला बिहटा का है जहां 3 साल की एक बच्ची की जान उस वक्त खतरे में आ गई जब खेलते-खेलते उसने 1 रुपये का सिक्का मुह में डाल लिया। सिक्का उसके गले में जा फसा। कुछ हीं देर में उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी और वो छटपटाने लगी। इधर इस बात से अनजान घर वाले अचानक बच्ची को तड़पता देख परेशान हो गए। हालांकि जल्द हीं उन्हें पता चल गया की बच्ची ने सिक्का निगल लिया है। परिजन उसे लेकर पहले पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गये, लेकिन डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिये और PMCH रेफर कर दिया।
PMCH में ENT विभाग के डॉक्टरों ने छोटा ऑपरेशन कर गले से 1 रुपये का सिक्का निकाला। वहीं इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि सिक्का मुंह में रखने के कारण गरदन में अटक गया। डॉक्टरों के मुताबिक़ अगर समय रहते सिक्का नहीं निकाला जाता तो बच्ची के साथ कोई दुर्घटना भी घट सकती थी। हालांकि इलाज के बाद उसकी हालत अब ठीक है। परिजन उसे लेकर अपने घर चले गये। जानकारी के अनुसार बिहटा की रहने वाले संतोष कुमार की 3 वर्षीय बेटी निशा सिक्कों के साथ खेल रही थी। खेल-खेल में उसने एक रुपये का सिक्का हीं निगल लिया.। अब सिक्का उसके गले में फंस गया और वो छटपटाने लगी।
हालांकि यह अपनी तरह का कोई पहला मामला नहीं है। अक्सर ऐसे मामले अस्पतालों में आते हीं रहते हैं जब अबोध बच्चे खेल-खेल में ऐसी गलतियाँ कर जाते हैं। कई बार तो उनकी जिंदगी खतरे में भी पड़ जाती है। यहाँ घर के बड़े –बुजुर्गों को ये ध्यान रखना चाहिए की बच्चों को ऐसी वस्तु से दूर हीं रखें, जिनसे उन्हें ख़तरा हो सकता है। समय पर उपचार मिल जाने से निशा की जान तो बच गई लेकिन सोचिये अगर उपचार समय पर ना मिल पाता तो क्या होता।