नई दिल्ली : गूगल ऐप ‘Factory Mode’ को OnePlus 3 और OnePlus 3T के लिए हार्मफुल बताया जा रहा है। गूगल ने अपने ही एक ऐप को इन स्मार्टफोन्स के लिए ‘हानिकारक’ बताया है। कंपनी की ये ऐप पहले ‘EngineerMode’ के नाम से जानी जाती थी। ये ऐप यूजर्स को स्मार्टफोन रूट ऐक्सेस की परमिशन दे रहा था, जो कि बाद में वनप्लस ने इस बग को ठीक करके इसे ‘FactoryMode’ का नाम दे दिया।
गूगल ने एक अलर्ट कार्ड जारी कर लिखा कि, इस ऐप में ऐसे कोड्स हैं, जो कि एंड्रॉयड सिक्यॉरिटी के नियमों को तोड़ रहे हैं। भले ही इस ऐप और इसके डेवलपर को आप जानते है लेकिन यह ऐप आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकता है।
कहा जा रहा है कि यह ऐप ऑटौमैटिकली (अपने आप) अनइंस्टॉल नहीं होता है, बल्कि यह यूजर से पूछता है कि आप इसे हटाना चाहते हैं या नहीं।
क्या है Factory Mode?
ये दोनों मोड फोन को मैन्युफैक्चरिंग स्टेज पर टेस्ट करते हैं। बाद में सेल्स टीम भी इसे टेस्ट करती है।
यूज़र्स का कहना है कि ‘फैक्ट्री मोड’ तब से हार्मफुल ऐप्स की लिस्ट में देखा जा रहा है, जब से इसका ऑक्सिजन ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0.1 अपडेट पेश किया गया है।