दुनिया

OMG: अमीर बनने के लिए शख्स ने किया ये काम, लोगों ने कहा- इनोवेटिव आइडिया

highway robbery chinese man steals road sells

शंघाई : भारत में तो सरकारी अधिकारियों का सड़क चोरी करना आम हो गया है। पेपर्स पर तो सड़क होती है, लेकिन असलियत में वह पूरी गायब होती है। चीन में तो एक आदमी ने असलियत में ही एक पूरी सड़क को गायब कर दिया।

दरअसल, पूर्वी चीन में एक चोर ने रातोंरात 800 मीटर लंबी कंक्रीट की सड़क चुरा ली। जिआंगसू प्रांत में घटना के बाद हैरान ग्रामीणों ने 24 जनवरी को पुलिस में रहस्यमय तरीके से सड़क के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। कुछ लोगों को लगा कि अघोषित रूप से सड़क मरम्मती का काम शुरू हुआ है। पुलिस ने तुरंत ही पता लगा लिया कि झू नाम के एक आदमी ने सड़क खोदने के लिए एक खुदाई करने वाले और ट्रक को बुला लिया था। वहां से निकलने वाले कंक्रीट को स्टोन मेटेरियल फैक्ट्री तक पहुंचाया। इसी फैक्ट्री ने उसे खरीदा था।

कमाई का जरिया खोज रहा था चोर

झू कमाई का रास्ता खोज रहा था। उसे लगा कि सड़क को काटकर कंक्रीट बेचने से अच्छी आय हो सकती है। झू ने बताया, ‘उस रास्ते का इस्तेमाल कोई नहीं कर रहा था। इसलिए मैंने सोचा क्यों न इसी सड़क को काटकर मैं सीमेंट के टुकड़े बेच दूं और कुछ कमाई कर लूं।’

कितने में बिकी 800 मीटर सड़क

सड़क से करीब 500 टन कंक्रीट के स्लैब्स निकले। इसे फैक्ट्री मालिक ने 5000 युआन (लगभग 51 हजार रुपये) में खरीद लिया।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

चीन के सोशल मीडिया पर सड़क चोरी की घटना को लेकर हजारों कमेंट्स आए। ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्क वीबो पर एक शख्स ने लिखा, ‘गरीबी ने उसे वाकई बेहद इनोवेटिव बना दिया।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘इस चोरी के लिए सबसे सही सजा यही होगी कि वह सड़क के इस हिस्से को बनवाए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *