गाजियाबाद : लुधियाना में आरएसएस नेता रविंदर गोसाईं कत्ल के मामले में एक संदिग्ध को पकड़ने गाजियाबाद के एक गांव गई एनआईए और यूपी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पथराव और फायरिंग में गोली लगने से एसओजी जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस दौरान पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिसवाले फायरिंग करते हुए खुद को बचाकर गांव से भागे। आरोपी बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया। दो को हिरासत में लिया गया है।
NIA को गाजियाबाद के थाना भोजपुर में स्थित गांव नहाली में एक बदमाश के होने की खुफिया जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर NIA गाजियाबाद पुलिस के साथ रविवार को बदमाश को उठाने के लिए गांव में दबिश देने गई थी। लेकिन इस दौरान बड़ी संख्या इकट्ठा हुए गांव के पुरुषों और महिलाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। मौके का फायदा उठाकर ग्रामीणों के बीच से कुछ लोगों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। इसके बाद ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस के काम को बाधित करने के उद्देश्य से कई जगहों पर रोड भी जाम कर दिया।
गाजियाबाद पुलिस और NIA के जवानों को भी आत्मरक्षा में गोलियां चलानी पड़ीं। गायिजाबाद पुलिस में कांस्टेबल तहजीब खान के पैर में गोली लगी है। पुलिस का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। मामले में गिरफ्तार किए गए दो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
मलूक की तलाश में NIA की टीम ने यूपी पुलिस के साथ शनिवार और रविवार की दरमियानी रात मेरठ में भी छापेमारी की थी। इसके बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इलाके में स्थिति जरूर तनावपूर्ण बना हुआ है।
गौरतलब है कि 17 अक्टूबर को आरएसएस के शाखा प्रमुख रविंदर गाेसाईं की बाइक सवार दो आतंकियों ने गोलियां मारकर कत्ल कर दिया था। इस मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को सौंप दी गई थी। घटना के बाद एनआईए टीम ने बताया कि लुधियाना में आरएसएस नेता की हत्या के मामले में आरोपी मलूक ने ही हथियार सप्लाई किए थे। एनआईए की टीम 2 दिसंबर को मेरठ पहुंची। जहां से उसे मलूक के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद एनआईए, यूपी एटीएस, एसओजी टीम रविवार तड़के 5 बजे गांव नहाली में मलूक के घर दबिश देने पहुंची। जहां मलूक फायरिंग करते हुए फरार हो गया। इसके बाद मलूक के परिजन और ग्रामीणों ने एनआईए समेत पुलिस टीम को घेर लिया और उनपर जमकर पथराव फायरिंग की। इस दौरान पैर में गोली लगने से एक सिपाही तहजीब घायल हुआ है। कई पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आईं हैं।