महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं यानी हायर सेकेंडरी के रिजल्ट (Maharashtra HSC result 2018) घोषित कर दिए हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट 1 बजे चेक कर पाएंगे।
कुल 88.41 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं लड़कियों ने बाजी मारी है। साइंस स्ट्रीम में 95.85. फीसदी, कॉमर्स में 89.50 फीसदी और एमसीवीसी स्ट्रीम में 82.18 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं आर्ट्स में 78.96% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
आपको बता दें महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा (HSC examinations) फरवरी 21 से शुरू हुई थी और 20 मार्च तक चली थीं।
महाराष्ट्र बोर्ड 12 वीं 2018 का रिजल्ट महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी रिजल्ट २०१८
परीक्षा में कुल 14,85,000 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिसमें 650,000 लड़कियां और 834,000 लड़के शामिल हैं। वहीं एसएससी के परीक्षा में कुल 17,85,000 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। परीक्षाएं राज्य के 9486 जूनियर कॉलेजों और 2822 सेंटरों पर आयोजित कराई गई थीं। सभी छात्रों में साइंस के 5,80,820 स्टूडेंट्स हैं। आर्ट्स के 4,79,863 स्टूडेंट्स और कॉमर्स के 3,66,756 स्टूडेंट्स हैं।
वहीं, 57,693 छात्र-छात्राओं ने वॉकेशनल के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
पिछले साल एचएससी का पास पर्सेंटेज 87.14 फीसदी गया था।