नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज़ के आखिरी और पांचवें वनडे मैच में बारिश के चलते टॉस में देरी हुई। बरसात रूकी तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 31 ओवर में 03 विकेट खोकर 151 रन बना लिए हैं।
बुमराह ने भी खोला खाता
भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद (2.6) पर श्रीलंका के ओपनर डिकवेला को कॉट एंड बोल्ड आउट कर भारत को पहली सफलता दिला दी। डिकवेला 02 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भुवनेश्वर की गेंद पर 4 रन पर खेल रहे मुनावीरा ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन वो गेंद को विराट कोहली के हाथों में दे बैठे और भारत को मिली दूसरी सफलता। बुमराह ने अपने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर श्रीलंकाई कप्तान थरंगा (48) को धौनी के हाथों कैच आउट करा कर भारत को तीसरी सफलता दिला दी।
दोनों टीमों में हुए बदलाव
इस मैच में टीम इंडिया के तरफ से चार बदलाव किए गए हैं। शिखर धवन, लोकेश राहुल, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। इनकी जगह पर अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है। वहीं श्रीलंका की तरफ से भी टीम में बदलाव देखने को मिला। इस मैच में कप्तान उपुल थरंगा की टीम में वापसी हो गई है।
इसलिए खास है ये मैच
इस सीरीज़ में भारतीय टीम ने 4-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है और अगर आज टीम इंडिया ये अंतिम मैच भी जीत जाती है, तो ये पहला मौका होगा जब टीम इंडिया श्रीलंका को उसी के घर में 5-0 से क्लीन स्वीप कर इतिहास रच देगी।
LIVE IND vs SL: श्रीलंका का स्कोर 150 के पार, भारत को विकेट की दरकार
