गाले. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने लंच तक 27 ओवर में 1 विकेट खोकर 115 रन बना लिए हैं। शिखर धवन (64) और चेतेश्वर पुजारा (37) क्रीज पर हैं। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग को चुना।ऐसे गिरे भारत के विकेट
– भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 7.3 ओवर में अभिनव मुकुंद (12) के रूप में उसका पहला विकेट गिरा। नुवान प्रदीप की बॉल पर निरोशन डिकवेला ने उनका कैच लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 27 रन था।
नहीं खेल रहे लोकेश और मुरली
– सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को दो झटके लग चुके हैं। चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे लोकेश राहुल बीमार पड़ गए हैं। राहुल को फीवर है, जिस वजह से वो पहला टेस्ट नहीं खेल पा रहे हैं। वहीं इससे पहले मुरली विजय भी फिट नहीं होने के कारण टीम से हट चुके हैं।
क्लीन स्वीप करने पर रिकॉर्ड बनाएगा भारत
– अगर भारतीय टीम इस सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने में सफल होती है तो वो श्रीलंका की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली विदेशी टीम बन जाएगी।
– भारत ने अब तक श्रीलंका में 21 टेस्ट खेले हैं जिसमें उसे 6 में जीत मिली है। फिलहाल, श्रीलंका में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली विदेशी टीम पाकिस्तान है। पाक ने वहां 23 टेस्ट में से 8 में जीत हासिल की है। क्लीन स्वीप करने की स्थिति में भारत की जीत की संख्या 9 हो जाएगी।
घर में पिछले 6 में से 5 टेस्ट जीती है श्रीलंका टीम
– श्रीलंका ने अपने मैदान पर पिछले छह में से पांच टेस्ट मैच जीते हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप भी शामिल है।
साल 2015 में 63 रन से जीता था श्रीलंका
– विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने 2015 में खेली गई टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हराया था। तब भारत ने पहला टेस्ट गंवाने के बाद अगले दोनों मुकाबले जीते थे।
– गॉल में पहला टेस्ट श्रीलंका ने 63 रन से जीता था। इसके बाद भारत ने कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में 278 रन से और फिर कोलंबो के ही एसएससी ग्राउंड में 117 रन से जीत हासिल की थी।
पिच और मौसम
– गॉल की पिच आमतौर तीसरे दिन से स्पिनरों की मददगार होती है। पहले दो दिन बल्लेबाजी के लिए बेस्ट रहेंगे। दोपहर के बाद बारिश की आशंका है।
अश्विन खेल रहे 50वां टेस्ट
– रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट करियर का ये 50वां मैच है। इसे लेकर उन्होंने कहा, ‘इस खास टेस्ट के लिए मैंने कोई टारगेट नहीं बनाया है। आप कोई मील के पत्थर तय नहीं कर सकते।’ अश्विन ने अब तक 49 टेस्ट में 275 विकेट झटके हैं और उनका मानना है कि 50 टेस्ट से वह अच्छी स्थिति में हैं। हालांकि, वे नहीं जानते कि उनके लिए अभी कितने और मैच बचे हैं।
हार्दिक पंड्या ने किया डेब्यू
– इस टेस्ट में हार्दिक पंड्या ने अपना टेस्ट डेब्यू किया। मैच से पहले विराट ने उन्हें टेस्ट कैप सौंपा।
– विराट ने कहा था, ‘ऑलराउंडर के खेलने के चांस ज्यादा होते हैं। हमारे पास हार्दिक है, जो विकेट निकाल सकता है। उसके खेलने के भी चांस हैं। इससे टीम में बैलेंस आएगा। एक्स्ट्रा बैट्समैन से टीम की बैटिंग मजबूत होगी।’ श्रीलंका की ओर से दनुष्का गुणातिलका ने टेस्ट डेब्यू किया।
प्लेइंग इलेवन
भारत- शिखर धवन, अभिनव मुकुंद, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, रिद्धिमान साहा (c), रवींद्र जडेजा, मो. शमी और उमेश यादव।
श्रीलंका-उपुल थरंगा, दिमुथ करुणारत्ने, कुशल मेंडिस, दनुष्का गुणातिलका, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला (wk), दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ (c), नुवान प्रदीप और लहिरू कुमारा।