ख़बर बिहार

सीवान: अपहृत किशोरी तीन माह बाद बरामद, आरोपित गिरफ्तार

पटना: वॉट्सएप से चलता था लड़कियों का कारोबार

सीवान: सीवान पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हांथ लगी है। जिले भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव से तीन माह पूर्व अपहृत एक किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। अपहृत किशोरी का अपहरण शादी की नीयत से किया गया था।

थाने में इसकी एफआइआर किशोरी की मां ने तीन माह पहले दर्ज कराई थी। एफआइआर में साघर सुल्तानपुर के हरेराम महतो और मिथलेश महतो को नामजद आरोपित किया गया था।

थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया कि सोमवार की सुबह किशोरी को मलमलिया से बरामद किया गया। बरामदगी के वक्त आरोपित हरेराम महतो भी उस किशोरी के साथ हीं था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्वाई शुरू कर दी है। हरेराम की गिरफ्तारी और किशोरी की बरमादगी उस वक्त हुई जब दोनों कहीं जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ने आपस में शादी कर ली है। पुलिस ने हरेराम को गिरफ्तार कर लिया है जबकि लड़की को कोर्ट भेज दिया है। उन्होंने बताया कि दूसरे आरोपित की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *