JSCA टेनिस चैंपियनशिप में चमके MS धोनी, मैच खेला और विजेताओं को किया सम्मानित

JSCA टेनिस चैंपियनशिप में चमके MS धोनी, मैच खेला और विजेताओं को किया सम्मानित


JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित टेनिस टूर्नामेंट चैंपियनशिप में आज एक खास नज़ारा देखने को मिला, जब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टेनिस कोर्ट पर उतरे। टूर्नामेंट के दौरान धोनी ने न सिर्फ मैच खेला, बल्कि अपनी फिटनेस और शानदार सर्विस से दर्शकों का दिल भी जीत लिया।

धोनी के कोर्ट पर आते ही स्टेडियम में मौजूद भीड़ उत्साह से झूम उठी। उनकी सर्विस, मूवमेंट और फुटवर्क को देखकर दर्शकों ने कई बार तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल गर्मा दिया। स्थानीय खिलाड़ियों ने भी धोनी के साथ खेलते हुए खासा उत्साह दिखाया।

टूर्नामेंट में धोनी और उनके जोड़ीदार सुमित बजाज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। मैच के बाद जब धोनी स्टेडियम के जिम में पहुंचे तो उन्होंने जमकर वर्कआउट किया और फिटनेस को लेकर अपनी प्रतिबद्धता एक बार फिर साबित की।

समापन समारोह में महेंद्र सिंह धोनी ने विजेता और उप-विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया।
स्टेडियम के बाहर और अंदर बड़ी संख्या में मौजूद प्रशंसक धोनी की एक झलक पाने को बेताब दिखे। कई लोग सेल्फी लेने के लिए लाइन में खड़े नजर आए, लेकिन भारी भीड़ के कारण धोनी किसी भी फैन से मुलाकात नहीं कर सके।

रांची के खेल प्रेमियों के लिए यह दिन यादगार बन गया, जहां क्रिकेट के सुपरस्टार धोनी को टेनिस कोर्ट पर देखना किसी सरप्राइज से कम नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *