breaking news कारोबार

Jio Effect:एयरटेल के 649 रुपये वाले पैक में 80 फीसदी ज्यादा डेटा

नई दिल्ली  खबर है कि Airtel ने 649 रुपये की कीमत वाले पोस्टपेड प्लान को अपग्रेड कर दिया है। Airtel पोस्टपेड ग्राहकों को अब 649 रुपये वाले पैक में 80 फीसदी ज्यादा Data मिलेगा। टेलिकॉम कंपनी ने कुछ समय तक बंद करने के बाद अप्रैल में इस प्लान को वापस शुरू किया था। 649 रुपये वाले एयरटेल का यह प्लान मायप्लान इनइफिनिटी के तहत ‘बेस्ट सेलिंग पोस्टपेड’ प्लान में आता है। अब इस पोस्टपेड प्लान में 90 जीबी कुल डेटा मिलता है। इससे पहले एयरटेल के इसी प्लान में ग्राहकों को कुल 50 जीबी 3जी/4जी डेटा दिया जा रहा था। अब इस प्लान में 50 जीबी रोलओवर सुविधा के साथ आता है। Jio से तुलना करें तो कंपनी के पास सिर्फ 199 रुपये वाला एक पोस्टपेड प्लान है, जिसमें ग्राहकों को 25 जीबी डेटा मिलता है। इससे पहले, जियो ने 799 रुपये वाला एक पोस्टपेड प्लान पेश किया था जिसमें 3 जीबी डेटा प्रतिदिन के साथ कुल 90 जीबी डेटा मिलता था। लेकिन अब इस प्लान को जियो ने बंद कर दिया है।

टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल के नए 649 रुपये वाले प्लान में 90 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इसके अलावा 100 एसएमएस, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, मुफ्त रोमिंग जैसी सुविधाएं भी हैं। इस पोस्टपेड प्लान में 3जी/4जी डेटा के लिए रोलओवर सुविधा भी है, यानी ग्राहक इस्तेमाल न होने वाले डेटा को अगले महीने इस्तेमाल कर पाएंगे।

 

649 रुपये वाले पैक में कई दूसरे फायदे भी मिलते हैं, जिनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। नए प्लान के तहत, एयरटेल अभी भी एड-ऑन कनेक्शन सुविधा दे रहा है जिसके तहत प्राइमरी अकाउंट के साथ किसी बच्चे के एयरटेल पोस्टपेड कनेक्शन को जोड़ा जा सकता है। इससे पहले, एयरटेल सब्सक्राइबर्स को अपने परिवार के किसी सदस्य के नए पोस्टपेड कनेक्शन को एड करने के लिए 99 रुपये देने होते थे। लेकिन अब पोस्टपेड प्लान एक एड-ऑन कनेक्शन आता है। इसके अलावा, सब्सक्राइबर्स को एक साल के लिए ऐमज़ॉन प्राइम मेंबरशिप भी मुफ्त मिलेगी।

 

इन फायदों के अलावा, एयरटेल के 649 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान में विंक टीवी सब्सक्रिप्शन, लाइव टीवी और मूवीज़ व हैंडसेट डैमेज प्रोटेक्शन की भी सुविधा मिलती है। गौर करने वाली बात है कि 649 रुपये वाले प्लान में हुए बदलाव कुछ सर्किल में चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। जल्द ही सभी यूजर्स को नए फायदे मिलने की उम्मीद है।

 

VODAFONE की बात करें तो कंपनी ने हाल ही में 399 रुपये से 2,999 रुपये के बीच वाले प्लान में बदलाव किए हैं। अब इन प्लान्स में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। नए बदलावों के तहत, यूजर्स को 300 जीबी तक डेटा, नेटफ्लिक्स और ऐमज़ॉन सब्सक्रिप्शन जैसे फीयदे मिलते हैं। वोडाफोन ने 299 रुपये वाला रेड बेसिक पोस्टपेड प्लान भी पेश किया है जिसके तहत 20 जीबी डेटा मिलता है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *