नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के लिए 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरू में खिलाड़ियों की नीलामी होनी है। इससे पहले 4 जनवरी तक सभी फ्रेंचाइजियों को उन खिलाड़ियों की लिस्ट जमा कर देनी है जिन्हें वे रिटेन करना चाहती हैं। अधिकतर टीमों ने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट तैयार कर ली है। हालांकि, इसे सार्वजनिक नहीं किया है।
इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले सीजन की चैम्पियन टीम मुंबई इंडियन्स अपने स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह की जगह ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को रिटेन करेगी। इसके अलावा रिटेन खिलाड़ियों की उसकी लिस्ट में टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी हैं।
माना जा रहा है कि बुमराह की जगह क्रुणाल को रिटेन करने के पीछे बड़ी वजह इन दोनों खिलाड़ियों की कीमत है। क्रुणाल को रिटेन करने पर टीम को 3 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे, जबकि बुमराह के लिए उन्हें 7 करोड़ रुपए गंवाने पड़ेंगे।
मुंबई इंडियंस ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन का करने का फैसला किया है। इसके अलावा बुमराह और कीरन पोलार्ड के नाम की भी चर्चा थी। हालांकि, मुंबई इंडियंस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि यह फैसला रिटेन करने को लेकर बनाए गए नियम की वजह से लिया है।
ऐसा है प्लेयर्स को रीटेन करने का नियम
– अगर कोई टीम 3 ऐसे खिलाड़ियों को रिटेन करती है जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं तो पहले खिलाड़ी के लिए 15 करोड़, दूसरे के लिए 11 और तीसरे के लिए सात करोड़ रुपए टीम की टोटल मनी में से कम होंगे।
– वहीं, क्रुणाल ने अभी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। उन्हें रिटेन करने पर तीसरे खिलाड़ी के लिए सात की जगह तीन करोड़ रुपए ही कम होंगे। इस वजह से बुमराह को इस लिस्ट से बाहर होना पड़ा।
– ऐसा नहीं है कि मुंबई जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल नहीं करेगी। उन्हें राइट टू मैच के जरिए दोबारा टीम का सदस्य बनाया जाएगा।
अधिकतम 5 खिलाड़ी कर सकते हैं रीटेन
कोई भी टीम 11वें सीजन के लिए अपने टॉप 5 खिलाड़ियों को सुरक्षित रख सकती है। इसमें से तीन खिलाड़ियों को वो पहले रिटेन कर सकती है, जबकि दो के लिए टीम के पास राइट टू मैच का अधिकार होगा।
क्या है राइट टू मैच
इसका मतलब ये है कि यदि कोई टीम किसी खिलाड़ी को ऑक्शन में खरीद लेती है तो उस खिलाड़ी की टीम दूसरी टीम को उतने ही दाम देकर फिर से अपने साथ जोड़ सकती है।