आईपीएल सीजन-11 में किंग्स इलेवन पंजाब के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल का नाम इन दिनों बॉलीवुड की एक हसीन अदाकारा के साथ जोड़ा जा रहा है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक केएल राहुल बॉलीवुड अभिनेत्री निधी अग्रवाल को डेट कर रहे हैं। बुधवार देर शाम दोनों को एक साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट में देखा गया।

गौरतलब है कि आईपीएल की वजह से राहुल का शेड्यूल काफी व्यस्त था, लेकिन टूर्नामेंट के खत्म होते ही उन्होंने निधि से मिलने में जरा भी देर नहीं की। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम दोनों एक साथ डिनर डेट पर गए थे। एक फाइव स्टार रेस्टोरेंट के बाहर दोनों को एक साथ देखा गया।

आपको बता दें कि निधि अग्रवाल पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं, उन्होंने जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ असर नहीं छोड़ पाई।

राहुल-निधि की डेट की खबरें वायरल होने के बाद अदाकारा ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। निधि ने राहुल से अपने रिलेशनशिप की बात को नकारते हुए उन्हें अपना एक अच्छा दोस्त बताया है।

एक इंटरव्यू में निधि ने बताया, ‘राहुल और मैं लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। तब न तो मैं फिल्म एक्ट्रेस थी और न ही राहुल एक फेमस क्रिकेटर थे। हम बैंगलोर में एक ही कॉलेज में नहीं पढ़े हैं, लेकिन हम पहले से संपर्क में रहे हैं।’

इस सीजन में राहुल के बल्ले से जमकर रन बरसे, हालांकि वह अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब को चैंपियन नहीं बना पाए मगर अपनी बल्लेबाजी से कर्इ लोगों को दीवाना बना गए।

किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल के इस सीजन में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 659 रन जड़े। इस दौरान राहुल के बल्ले से 32 छक्के भी निकले।