नई दिल्लीः अगर आपने अभी तक अपनी गाड़ी का बीमा नहीं कराया है या बीमा की अवधी समाप्त हो गई है, तो लापरवाही छोड़िए और जल्द से जल्द उसका बीमा करा लें क्योंकि ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ अब जुर्माना लगना तय है या हो सकता है जेल भी जानी पड़ जाए। दरअसल परिवहन मंत्रालय वैसे तमाम नाहनों का डाटा खंगाल रही है, जिनका बीमा नहीं कराया गया है या अवधी समाप्त हो चुकी है। इस डाटा के आधार पर सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।
इस नए फरमान के दायरे में देशभर में चलने वाली सभी गाडि़यों को रखा गया है। जो लोग फुल इंश्योरेंस नहीं करा सकते उन्हें थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराना होता है। ऐसा न होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक परिवहन मंत्रालय ने बीमा कंपनियों से उन वाहनों की जानकारी मांगी है जिनका बीमा है। इस डाटा को इकट्ठा कर सरकार उन गाडि़यों पर लगाम कसने की तैयारी में है जिनके पास बीमा नहीं है। इस डाटा को एक प्लैटफॉर्म पर एकत्रित किया जाएगा। इस खास प्सेलेफॉर्म पर उपलब्ध डाटा के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस इस डाटा को एक्सेस कर पाएगी और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जिन्होने अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस नहीं कराया है, या जिनका इंश्योरेंस फेल हो गया है। इंश्योरेंस इंफार्मेशन ब्यूरो के मुताबिक देश में करीब 21 करोड़ वाहन हैं। जिनमें से केवल 6.5 करोड़ वाहनो का हीं बीमा है।