नई दिल्ली : भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें गुरुवार को पहले वनडे मैच में आमने-सामने होंगी। मैच डरबन के किंग्समीड मैदान पर भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा। भारत ने यहां 26 साल में साउथ अफ्रीका से 7 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से 6 में उसे हार मिली और एक रद्द हो गया। ‘विराट ब्रिगेड’ के पास इस सिलसिले को तोड़ने का मौका है।
अगर टीम इंडिया मैच जीत लेती है, तो वह एक साथ दो अचीवमेंट अपने नाम करेगी। पहली, वह यहां जीतने वाली पहली भारतीय टीम बन जाएगी और दूसरी, वह वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच जाएगी। आईसीसी वनडे रैंकिंग में फिलहाल साउथ अफ्रीका (120) पहले और भारत (119) दूसरे नंबर पर है। अगर भारतीय टीम सीरीज जीतती है तो यह उसकी लगातार नौंवी सीरीज जीत होगी।
विराट पर डिपेंडेंसी कम करनी होगी
भारतीय टीम को बैटिंग में सबसे अधिक सुधार की जरूरत है। टेस्ट सीरीज में कप्तान विराट पर डिपेंडेंसी दिखाई दी थी। वनडे सीरीज में धोनी की मौजूदगी फर्क पैदा कर सकती है। ओपनर रोहित और धवन की जोड़ी पर भी टीम की कामयाबी काफी निर्भर होगी।
पेस अटैक पर रहेगा दारोमदार
भुवनेश्वर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय पेस अटैक बेहद दमदार है। भारतीय गेंदबाजों ने तीनों टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को ऑलआउट किया था। वनडे में भी उनसे यही उम्मीद है। दूसरी ओर, डिविलियर्स के तीन वनडे मैचों से बाहर हो जाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी बैटिंग लाइनअप पर दबाव बढ़ गया है।
ऐसा है रिकॉर्ड
भारत ने डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 वनडे मैच खेले हैं। 6 में उसे हार का सामना का सामना करना पड़ा। एक मैच रद्द हुआ। 1992 से अब तक टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में 4 वनडे सीरीज खेली हैं। दो सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत सकी। 102 रन बनाते ही धोनी के वनडे में 10,000 रन पूरे हो जाएंगे। वे ऐसा करने वाले चौथे भारतीय और दुनिया के 12वें बल्लेबाज होंगे।
ये हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: विराट कोहली (कप्तान), धवन, रोहित, रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, धोनी, पंड्या, चहल, कुलदीप, अक्षर, भुवनेश्वर, बुमराह, शमी, शार्दुल ठाकुर।
साउथ अफ्रीका: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), अमला, डि कॉक, डुमिनी, मार्करम, डेविल मिलर, खायेलिहले जोंडो, मॉरिस, एंगिडी, रबाडा, मोर्केल, ताहिर, फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी।