स्पोर्ट्स

IND ने जीता कोलंबो टेस्ट, SL को इनिंग और 53 रन से हराया, सीरीज पर कब्जा

कोलंबो. भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को एक इनिंग और 53 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त लेते हुई सीरीज भी जीत ली है। रविवार को फॉलोऑन खेलते हुए मेजबान टीम दूसरी इनिंग में 386 रन (116.5 ओवर) पर ऑलआउट हो गई। पहली इनिंग में भारत को 439 रन की लीड मिली थी। जिसके बाद टीम इंडिया ने ये मैच एक इनिंग और 53 रन से जीत लिया। मैच में भारत की ओर से अश्विन और जडेजा ने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए 7-7 विकेट लिए।ऐसा रहा मैच का रोमांच…

– मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 9 विकेट पर 622 रन बनाकर पहली इनिंग डिक्लियर कर दी।
– भारत की ओर से पहली इनिंग में पुजारा ने 133 और रहाणे ने 132 रन बनाए। जबकि जडेजा (70*), साहा (67), राहुल (57) और अश्विन (54) ने फिफ्टी लगाई।
– जवाब में श्रीलंका की टीम पहली इनिंग में 183 रन ही बना सकी। जिसमें निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। भारत की ओर से पहली इनिंग में अश्विन ने 5 तो वहीं जडेजा और शमी ने 2-2 विकेट लिए।
– पहली इनिंग में भारत को 439 रन की लीड मिली। जिसके बाद उसने श्रीलंका को फॉलोऑन खिलाने का फैसला किया।
– फॉलोऑन खेलते हुए श्रीलंका दूसरी इनिंग में 386 रन पर आउट हो गई। दूसरी इनिंग में श्रीलंका के लिए करुणारत्ने (141) और कुसल मेंडिस (110) ने सेन्चुरी लगाई। वहीं मैथ्यूज ने 36 और डिकवेला ने 31 रन बनाए।
– जिसके बाद भारत ने ये मैच एक इनिंग और 53 रन से जीत लिया। भारत की ओर से दूसरी इनिंग में जडेजा ने 5 तो वहीं अश्विन और पंड्या ने 2-2 विकेट लिए।
– भारत ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 304 रन के बड़े अंतर से हराया था और दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर उसने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है।
तीन साल में दूसरी सीरीज
– इस मैच को जीतकर भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है, साथ ही सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है।
– टीम इंडिया ने कोलंबो टेस्ट जीतकर श्रीलंका में तीन साल में मेजबान टीम के खिलाफ दूसरी सीरीज जीती है। इससे पहले, भारत ने 2015 में तीन टेस्ट की सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था।
– मैच में शानदार बॉलिंग करते हुए 7 विकेट लेने के अलावा 70* रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
चौथे दिन ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट
– रविवार को मैच के चौथे दिन श्रीलंका ने 209/2 रन से आगे खेलना शुरू किया और 29 रन बनने के बाद उसका तीसरा विकेट गिर गया।
– अश्विन ने 72.2 ओवर में मलिंडा पुष्पकुमार (16) को बोल्ड करते हुए दूसरी इनिंग में श्रीलंका का तीसरा विकेट गिराया।
– चौथा विकेट अगले ही ओवर में गिर गया। जब 72.2 ओवर में रवींद्र जडेजा की बॉल पर श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल (2) को रहाणे ने कैच कर लिया।
– दिन के पहले सेशन में मेजबान टीम ने 93 रन बनाए और दो विकेट खो दिए।
– लंच के बाद 310 के स्कोर पर पांचवां विकेट गिरा। जब 95.4 ओवर में दिमुथ करुणारत्ने को जडेजा की बॉल पर रहाणे ने कैच कर लिया।
– थोड़ी देर बाद ही छठा विकेट भी गिर गया। जब 97.3 ओवर में रिद्धिमान साहा ने जडेजा की बॉल पर एंजेलो मैथ्यूज (36) को कैच आउट कर दिया।
– जडेजा ने ही सातवां विकेट भी गिराया, जब उनकी बॉल पर दिलरुवान परेरा (4) को साहा ने स्टम्पिंग कर दिया। इस वक्त स्कोर 321 रन था।
– आठवां विकेट जडेजा को, नौवां विकेट पंड्या को और आखिरी विकेट अश्विन को मिला।
– दूसरी इनिंग में रवींद्र जडेजा सबसे सफल रहे, जिन्होंने 5/152 विकेट लिए। जबकि अश्विन को 2/132 और पंड्या को भी 2/31 विकेट मिले।
करुणारत्ने ने लगाई सेन्चुरी
– मैच में श्रीलंका की ओर से दिमुथ करुणारत्ने ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए करियर की छठी सेन्चुरी लगाई। वे 307 बॉल पर 141 रन बनाकर आउट हुए।
– उन्होंने अपने 100 रन 224 बॉल पर पूरे किए थे। अपनी इनिंग के दौरान उन्होंने 16 चौके भी लगाए।
– करुणारत्ने को मैच में एक जीवनदान भी मिला था, जब 65.4 ओवर में जडेजा की बॉल पर शॉर्ट लेग पर लोकेश राहुल ने उनका कैच छोड़ दिया। उस वक्त वे 95 रन पर बैटिंग कर रहे थे।
ऐसा रहा था तीसरे दिन का खेल
– शनिवार को मैच के तीसरे दिन श्रीलंका ने पिछले दिन के स्कोर 2 विकेट पर 50 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसके बाकी 8 विकेट दो घंटे में 133 रन और बनाकर आउट हो गए।
– श्रीलंका की पूरी टीम पहली इनिंग में 183 रन ही बना सकी। जिसमें निरोशन डिकवेला ने 51, एंजेलो मैथ्यूज ने 26, करुणारत्ने और परेरा ने 25-25 रन बनाए। मेंडिस ने 24 रन की इनिंग खेली।
– भारत के लिए पहली इनिंग में अश्विन ने 5 विकेट तो वहीं जडेजा और शमी ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले भारत ने अपनी पहली इनिंग 622/9 रन पर डिक्लेयर की थी।
– पहली इनिंग में भारत को 439 रन की लीड मिली। जिसके बाद उसने श्रीलंका को फॉलोऑन खिलाने का फैसला किया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी इनिंग में श्रीलंका के दो विकेट गिर चुके थे। उमेश यादव और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट मिला था।
– दूसरी इनिंग में श्रीलंका की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही, लेकिन दूसरे विकेट के लिए मेंडिस और गुणारत्ने ने 191 रन जोड़कर टीम को मुसीबत से निकाल लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *