दोस्तों की जिंदगी में एक अलग ही जगह है। उनके साथ हम वो बातें भी शेयर कर सकते हैं, जो मां, बाप, भाई, बहन के साथ ही नहीं की जा सकती हैं। हालांकि कई बार इन रिश्तों में भी काफी अच्छे दोस्त मिल जाते हैं।
जिंदगी की भागदौड़ में हम अक्सर करियर, काम, घर-परिवार में इतने बिजी हो जाते हैं, दोस्तों से मिले हुए अर्सा गुजर जाता है। ऐसे में फ्रेंडशिप डे पर उन्हें याद करने से अच्छा क्या हो सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं इस फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को सरप्राइज करने के तरीके
क्लास या कॉलेज के गैंग को किसी अनजाने डेस्टिनेशन पर बुलाकर मस्ती कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको छोटा सा प्रैंक करना होगा। सबसे पहले तो अपने गैंग के सभी सदस्यों के नंबर और पते जुटाएं। उसके बाद उन्हें अनाम इनवाइट भेज दें। आप चाहें तो इसमें कुछ और ट्विस्ट भी एड कर सकते हैं। जैसे उन्हें किसी गेम शो का विजेता घोषित कर किसी सेलिब्रिटी के साथ डिनर या लंच के लिए बुला सकते हैं।
कॉलेज या स्कूल के समय में हर किसी की कोई फेवरेट चीज जरूर होती है। फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्तों को उनकी वो फेवरेट चीज तोहफे में दे सकते हैं। यह चीज कोई टॉफी, चॉकलेट, घड़ी, ड्रेस, फेवरेट ब्रांड का सामान, किताब या गैजेट भी हो सकता है।
आपकी किसी कारस्तानी की वजह से अगर कभी किसी दोस्त का दिल दुखा हो तो इस फ्रेंडशिप डे पर उसका प्रायश्चित करना भी सुखद सरप्राइज हो सकता है। आज की टेक्नोफ्रेंडली दुनिया में इसके लिए आप गैजेट या तकनीक का सहारा ले सकते हैं। जैसे दोस्त का दिल दुखाने वाली कारस्तानी की जिम्मेदारी लेते हुए एक वीडियो बनाएं और उसमें उससे जुड़े सभी लोगों को टैग करें और फेसबुक पर पोस्ट कर दें। या बिना बताए उस दोस्त के घर पहुंच जाएं और उससे अपनी हरकत के लिए गले मिल कर माफी मांग लें।
कॉलेज के गैंग के साथ मैगी, सैंडविच या पजामा पार्टी या हॉरर मूवी पार्टी कर सकते हैं। इसका मेन्यू कॉलेज में की गई किसी यादगार पार्टी वाला ही होना चाहिए। इसमें बाइक राइड या एडवेंचर ट्रिप भी प्लान की जा सकती है।
इस फ्रेंडशिप डे पर अगर आप ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहे हैं, तो कॉलेज के दिनों की पुरानी तस्वीर से बड़ी करामात कर सकते हैं। इस तस्वीर को टी-शर्ट, कॉफी मग, कुशन या यूं ही सिर्फ फ्रेम करवाकर सभी दोस्तों को भेज दें। आपका यह सरप्राइज गिफ्ट दोस्तों को पुराने दिनों की याद दिलाएगा।