नई दिल्लीः आने वाले कुछ दिनों में आप अगर शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के लिए अमेजन ने कमर कस ली है। अमेजन ने समर सेल 2018 की घोषणा की है। यह सेल 13 मई से शुरु होकर 16 मई तक चलेगी। बता दें कि अमेजन के अलावा फ्लिपकार्ट ने भी कुछ दिन पहले अपने ग्राहकों के लिए फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल पेश की है, जो 13 से 16 मई तक चलेगी।
मिलेंगे ढेरों ऑफर्स
कंपनी ने कहा कि 4 दिनों तक चलने वाली इस सेल में करीब 1000 ब्रांड्स और 40,000 डील होंगी। अमेजन समर सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर 50 फीसदी, टीवी और अप्लायंसेज पर 35 फीसदी, होम और किचन पर 70 फीसदी और अमेजन फैशन पर 80 फीसदी तक डिस्काउंट की पेशकश की जाएगी। सेल में स्मार्टफोन एक्सेसरीज पर 80 फीसदी तक का डिस्काउंट, टॉप ब्रांड स्मार्टफोन, ब्लूटूथ हैडफोन, स्पीकर्स, फिटनेस ट्रेकर्स और स्मार्ट वॉच पर 35 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा। नोकिया 7 प्लस पर 10,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। लेटेस्ट स्मार्टफोन रियल मी 1 भी इस सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। पावर बैंक पर 70 फीसदी और लैपटॉप पर 20,000 रुपए तक छूट मिलेगी।
4 लाख रुपए जीतने का मौका
ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों को 10 फीसदी डिस्काउंट रुपए कैशबैक मिलेगा। बता दें कि अमेजन के ऐप यूजर्स के लिए यह डिस्काउंट लाइव चलेगा, जो रात के 8 बजे से लेकर मिडनाइट तक होगा। अमेजन ने ऐप के जरिए शॉपिंग करने वाले ग्राहकों के लिए 4 लाख रुपए तक के ईनाम भी ऐलान किया है।
फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल
इस सेल में सैमसंग गैलेक्सी ऑन Nxt स्मार्टफोन 10900 रुपए में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 17900 रुपए है। गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2XL स्मार्टफोन 34999 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत 61000 रुपए है। रेफ्रिजरेटर और एसी पर भी 70 फीसदी तक का ऑफ मिलेगा। सैमसंग के 28890 रुपए के 32 इंच एचडी टीवी को सेल में 16999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। कपड़ों, फुटवियर और अन्य वियरेबल आइटम पर 50 से 80 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट देगी।