मुंबई। टीवी के नामचीन चेहरों में से एक शरद केलकर बाहुबली की आवाज बने और उन्हें काफी लोकप्रियता भी हासिल हुई। शरद और भी कई हॉलीवुड फिल्मों की आवाज रह चुके हैं और अब शरद के बाद एक और लोकप्रिय टीवी चेहरे ने इस तरफ कदम बढ़ाया है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं गौरव चोपड़ा की, जिन्होंने 3 नवंबर को रिलीज हो रही अंगरेजी फिल्म थोर के मुुख्य किरदार की हिंदी वर्ज़न में डबिंग की है। गौरव चोपड़ा ने बातचीत में यह स्वीकारा है कि पिछले लंबे समय से उन्हें ऐसे कई आॅफर मिल रहे थे लेकिन वह इस तरफ ध्यान नहीं दे पा रहे थे क्योंकि उनके पास वक्त की पाबंदी थी। वह अपने अन्य प्रोजेक्ट्स में भी व्यस्त थे। गौरव ने क्रिश हेम्सवोर्थ के किरदार को हिंदी में डब किया है। गौरव ने कहा कि उनके लिए यह इजी टास्क नहीं था। उन्होंने इससे पहले कभी भी डबिंग नहीं की थी। गौरव कहते हैं “कई बार ऐसा होता है कि जब किसी फिल्म की डबिंग किसी भाषा में होती है तो कई बार ट्रांसलेशन के चक्कर में उसका मुख्य भाव खो जाता है। इस बार ऐसा नहीं हुआ। मैंने खुद भी काफी इनपुट्स दिये। फिल्म के डायलॉग पर काम किया। हम हर लाइन को डब करने से पहले डिस्कस करते थे। मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी आवाज सुन कर लोग हंसेंगे नहीं।” गौरव ने एक दिलचस्प बात यह बतायी कि जब उन्हें एक अपने शो के लिए बाल बढ़ाने पड़े थे। उस वक्त काफी लोगों ने उनसे कहा था कि उनका लुक थॉर के किरदार से मिलता है। लुक काफी मिलता था और यह संयोग है कि मैं अब उस किरदार के लिए डबिंग कर रहा हूं।
गौरव ने यह भी बताया कि उन्हें कभी खुद इस बात का एहसास नहीं होता था कि जब लोग उन्हें उनकी आवाज की तारीफ करते थे लेकिन इस बार उन्हें लगा कि उन्हें एक बार ट्राइ करके देखना ही चाहिए। गौरव ने कहा कि कई बार उनके फ़ैन्स उनसे पर्सनल वॉयस मैसेज मांगते थे। तब वह हैरान होते थे। गौरव ने बताया कि डिज़्नी को एक यंगर व्यॉस की तलाश थी। इस बार चूंकि थॉर का किरदार कॉमेडी है। मजेदार है। गौरव बताते हैं कि जिस स्टूडियो में ये हो रहा था, उसके मालिक हैं आॅसिम सर यानि फिल्मकार शक्ति सामंता के भाई। आॅसिम सर के साथ मैंने कई साल पहले स्टार प्लस पर काम किया था। तो उन्होंने जब मुझसे कहा कि मैं चाहता हूं कि तुम आॅडिशन दो। मैंने टेस्ट दे दिया और कुछ दिनों बाद मुझे पता चला कि उन्होंने मेरी वॉयस को हां कह दिया है।
गौरव इसके अलावा एकता कपूर की एक वेब सीरीज़ का भी हिस्सा बनेंगे, जिसमें वह कॉमेडी करते हुए नज़र आने वाले हैं। गौरव का मानना है कि उन्होंने लंबे समय से कॉमेडी नहीं की है, इसलिए वह इसे करना चाहते हैं।