रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अफेयर की चर्चा पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में है । हर कोई इस नए कपल के बारे में बात कर रहा है । वहीं कटरीना कैफ रणबीर और आलिया की बढ़ती नजदीकियों की खबरों से बेचैन हो उठी हैं ।
जब कटरीना, रणबीर की गर्लफ्रेंड थीं तो उन्हें कपूर फैमिली से ज्यादा प्यार नहीं मिलता था । हालांकि कटरीना को कई बार ऋषि कपूर को पापा कहते सुना गया था । वहीं नीतू कपूर, आलिया पर खूब प्यार बरसा रही हैं ।
हाल ही में कटरीना का सामना नीतू कपूर से हुआ । इस दौरान कटरीना ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे उन्हें सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ा । स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, कटरीना जुहू में मौजूद एक पॉपुलर स्पोर्ट्स बार में दबंग टूर की रिहर्सल कर रही थीं।
तभी इस बिल्डिंग में मौजूद एक रोस्टोरेंट में नीतू कपूर, रीमा जैन और वरुण धवन की मां लीला जैन के साथ लंच करने पहुंचीं । खबरों की मानें तो जब कटरीना ने देखा कि नीतू कपूर लिफ्ट से बाहर निकल रही हैं वो तुरंत अंदर चली गईं ।
कटरीना, नीतू कपूर के सामने नहीं आना चाहती थीं इसलिए उन्होंने ऐसा किया । वहां मौजूद सभी लोगों ने कटरीना की इस हरकत को नोटिस किया हालांकि नीतू कपूर ने इस पर ध्यान नहीं दिया । वो सीधा रेस्टोरेंट के अंदर चली गईं।
नीतू के जाते ही कटरीना एक मिनट भी नहीं रुकीं और तुरंत वहां से निकल गईं । नीचे मौजूद फोटोग्राफर ने जब उनकी तस्वीर खींचनी चाही तो कटरीना ने मना कर दिया । साफ पता चल रहा था कि कटरीना, रणबीर और आलिया के अफेयर से काफी परेशान हैं ।