श्रीनगर : श्रीनगर के सीआरपीएफ कैंप में सोमवार को आतंकी हमले की एक कोशिश को नाकाम किया गया है। बताया जा रहा है कि दो आतंकी करन नगर में दिखे थे जो संतरी की फायरिंग के बाद वहां से भाग गए। श्रीनगर के करन नगर में दो आतंकी बैग और एके-47 के साथ सीआरपीएफ कैंप की तरफ जा रहे थे। सीआरपीएफ कैंप के गेट में मौजूद संतरी ने दोनों आतंकियों को देखकर गोली चलाई जिसके बाद दोनों फरार हो गए। सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया है।
जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप पर हमले के बाद आतंकियों ने सोमवार सुबह श्रीनगर के सीआरपीएफ हेडक्वार्टर पर हमला करने की कोशिश की। सीआरपीएफ ने इस हमले को नाकाम किया, अब आतंकियों को मारने का काम शुरू हो गया है। बता दें कि सोमवार सुबह श्रीनगर के करन नगर में दो आतंकी जो कि एके-47 से लैस थे, आर्मी कैंप की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन सीआरपीएफ ने देखते ही गोली चलाई जिसके बाद आतंकी भाग निकले। अब उनके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
आतंकियों की ये नाकाम कोशिश सुबह करीब 4.30 बजे की गई थी। आतंकियों ने यह नाकाम कोशिश श्रीनगर के SMHS अस्पताल के पास बने आर्मी कैंप पर की थी। आपको बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले इसी अस्पताल पर आतंकी हमला हुआ था, जहां से आतंकी अपने एक साथी को भगा कर ले गए थे। अस्पताल के पास ही सीआरपीएफ की 23वीं बटालियन का हेडक्वार्टर है।
गौरतलब है कि जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप हमले में शामिल जैश के चारों आतंकियों को सेना ने मार गिराया। यह ऑपरेशन करीब 30 घंटे तक चला। इसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए। एक आम नागरिक को भी जान चली गई है। सेना कई घंटों से इस इलाके में सर्च ऑपरेशन किया। शनिवार को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सुंजवान इलाके के आर्मी कैंप पर हमला किया था।
आपको बता दें कि, श्रीनगर में बर्फबारी दोबारा शुरू हुई है, जिसका फायदा आतंकी उठाना चाहते हैं।