breaking news तकनीक

Coolpad Mega 5A की भारत में कीमत 6,999 रुपये है। टक्कर Xiaomi Redmi 5A से

coolpad mega 5a

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने अपना नया बजट हैंडसेट Coolpad Mega 5A लॉन्च किया है। इस फोन की बिक्री ऑफलाइन की जाएगी। इसकी खासियत इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 और एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Coolpad Mega 4A का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इसकी कीमत 4,299 रुपये है। वहीं, Coolpad Mega 5A की भारत में कीमत 6,999 रुपये है। कीमत के आधार पर इस फोन का मुकाबला Xiaomi Redmi 5A से होगा।

Coolpad Mega 5A की कीमत 6,999 रुपये है। यह कीमत इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज की है। इसे केवल गोल्ड कलर ऑप्शन में ही खरीदा जा सकता है। इसे 16 अगस्त यानी आज से आंध प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, कर्नाटका, महाराष्ट्र, तमिल नाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में उपलब्ध करा दिया गया है।

इस फोन में 5.47 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1440 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम एससी9850के प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसकी इंटरनल मेमोरी 16 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 0.3 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमए हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Redmi 5A के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज का क्वाड-कोर क्वालकॉम 425 प्रोसेसर दिया गया है जो इसे फास्ट प्रोसेसिंग करने में मदद करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसे दो वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी और दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *