नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने 125cc स्कूटर एक्सेस को अब कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने एक्सेस का स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया है।
स्पेशल एडिशन में क्या नया?
सुजुकी एक्सेस 125 के स्पेशल एडिशन में मैटेलिक सॉनिक जोकि बेज कलर और लैदर सीट के साथ है, इसके आलावा यह दिखने में काफी प्रीमियम नजर आएगा, ऐसा कंपनी का कहना है, वैसे सुजुकी का एक्सेस अपने 125cc सेगमेंट में काफी पॉपुलर स्कूटर है।
कीमत:
बात कीमत की करें तो CBS वर्जन की कीमत 58,980 (दिल्ली में एक्स-शो रुम) है जबकि एक्सेस के स्पेशल एडिशन की कीमत 60,580 (एक्स-शो रुम) रखी गई है एक्सेस के CBS वर्जन में आपको नए कलर्स भी मिलेंगे।
इंजन:
आपको बता दें कि 125cc सेगमेंट में सुजुकी का एक्सेस अपने फीचर्स, लुक्स, माइलेज और पॉवरफुल परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। एक्सेस में 125cc का इंजन लगा है जोकि 8.7PS की पॉवर और 10.2Nm टॉर्क देता है। इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है, एक्सेस 125 एक लीटर में 60 किलोमीटर की माइलेज दे देता है।
होंडा का एक्टिवा 125 से होगा मुकाबला:
125cc सेगमेंट में ही होंडा का एक्टिवा 125 भी बेहद पॉपुलर स्कूटर है। दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 57 हजार रुपये से लेकर 61 हजार रुपये तक है। और वही बात इंजन की करें तो इसमें 125cc का होंडा इको टेक्नोलॉजी (HET) इंजन लगा है। यह इंजन 8.52bhp की पावर और 10.54Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है, एक्टिवा 125 एक लीटर में 59 किलोमीटर की माइलेज दे देता है।