कारोबार

CNG ग्राहकों के लिए सरकार पेश करेगी IGL स्मार्ट कार्ड, लंबी कतारों से मिलेगी राहत

नई दिल्ली (जेएनएन)। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बुधवार को प्रीपेड आईजीएल स्मार्ट कार्ड लॉन्च करने जा रहे हैं। इससे सीएनजी वाहन चालकों को निश्चित तौर पर बड़ी राहत मिलेगी। कार्ड की मदद से ग्राहकों को सीएनजी गैस स्टेशन पर लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। प्रधान इस कार्ड को दिल्ली में पेश करने वाले हैं।

कैसे मददगार होगा यह स्मार्ट कार्ड
आईजीएल स्मार्ट कार्ड की लॉन्चिंग के दौरान साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री समेत दिल्ली के सभी सात लोकसभा सांसद भी मौजूद रहेंगे। इसे सीएनडी स्टेशन पर रिटेल ग्राहकों की तरफ से भुगतान के लिए डिजायन किया गया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इसकी मदद से सीएनजी स्टेशन पर भुगतान के दौरान हड़बड़ी नहीं होगी। साथ ही लेनदेन पारदर्शी और सुविधाजनक बनेगा। सीएनजी ग्राहक आईजीएल स्मार्ट कार्ड को पिन से सुरक्षित रख सकेंगे और इसे नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए स्टेशनों पर रिचार्ज किया जा सकेगा। इस कार्ड को ग्राहक सीएनजी स्टेशन से खरीद सकेंगे।

रिटेल ग्राहकों के साथ-साथ फ्लीट ग्राहकों के लिए यह कार्ड उपलब्ध होगा। इसके लिए 24 घंटे तक खुली रहने वाली एक हेल्पलाइन सर्विस भी शुरू की जाएगी। इसपर ग्राहक कार्ड या पेमेंट संबंधि शिकायतें कर सकेंगे।

कैसे काम करेगा यह स्मार्ट कार्ड-
ग्राहक कैशलैस ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें पेमेंट करने के लिए कार्ड टर्मिनल को टैप करना होगा। इसके बाद पंप अटेंडेंट भुगतान की जाने वाली राशि डालेगा। ग्राहक इस राशि को पिन के माध्यम से ऑथेंटिकेट करेंगे। इस प्रक्रिया के बाद ग्राहकों को चार्ज स्लिप मिलेगी जिसपर कार्ड बैलेंस लिखा होगा। साथ ही यह स्लिप मेल या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेज दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *