breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें

CBSE ने 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट में किया यह नया बदलाव

cbse 12th exam

नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट में एक नया बदलाव किया है। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिवाइज्ड डेट शीट जारी की है। रिवाइज्ड डेट शीट के मुताबिक फिजिकल एजुकेशन की तारीख में बदलाव किया गया है। फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा अब 13 अप्रैल 2018 को होगी। यह परीक्षा 9 अप्रैल 2018 को होनी थी लेकिन अब तारीख बदल दी गई है। परीक्षा अब 13 अप्रैल 2018 को सुबह 10:30 बजे होगी।

वेबसाइट www.cbse.nic.in पर मौजूद आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, सिर्फ फिजिकल एजुकेशन परीक्षा की तारीख बदली गई है। इसके अलावा अन्य किसी परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। छात्र नया नोटिफिकेशन वेबसाइट पर देख सकते हैं। फिजिकल एजुकेशन का कोड नंबर 048 है। बोर्ड द्वारा नई अधिसूचना बुधवार (17 जनवरी 2018) को जारी की गई।

बता दें सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट 10 जनवरी 2018 को जारी की थी। 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 5 मार्च 2018 से शुरू होंगी। दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं 04 अप्रैल तक चलेंगी जबकि 12वीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल तक चलेंगी।

गौरतलब है कि गत वर्ष बोर्ड ने 10वीं कक्षा के कन्टीन्यूस एंड कॉम्प्रीहेंसिव इवेलुएशन (CCE) ग्रेडिंग सिस्टम को समाप्त कर दिया था। सेशन 2017-18 की परीक्षा अब सालाना परीक्षा व्यवस्था के तहत होगी। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को इंटर्नल्स और प्रैक्टिकल्स में न्यूनतम 33 फीसदी अंक लाने होंगे। साथ ही बोर्ड वहीं थ्योरी पेपर पास करने के लिए भी 33 फीसदी मार्क्स हासिल करने होंगे। इसके अलावा 12वीं के छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल्स, दोनों में अलग-अलग 33 फीसदी मार्क्स हासिल करने होंगे। परीक्षा क्वॉलिफाई करने के लिए एग्रीगेट 33 फीसदी होना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *