CBSE और ICSE ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, ये है डेटशीट

breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें

नई दिल्ली : सीबीएसई और आईसीएसई ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम-2018 की तारीखों का एलान कर दिया है।

सीबीएसई के डेटशीट के अनुसार दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 5 मार्च को शुरू हो रही हैं। सीबीएसई ने बुधवार की शाम ये एलान किया।

सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा  5 मार्च से शुरू हो कर 4 अप्रैल को खत्म होगी, वहीं 12वीं की परीक्षा भी 5 मार्च से शुरू होगी, लेकिन ये 12 अप्रैल को खत्म होगी।

परीक्षा  की शुरुआत 10 बजे सुबह से शुरू होगी। छात्रों को कॉपी लिखने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा लेकिन छात्रों के लिए बता दें कि सीबीएसई के नियम के अनुसार प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए 15 मिनट का वक्त अलग से दिया जाता है।

वहीँ, दूसरी तरफ काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) ने भी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की संभावित तिथि और कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा सात फरवरी और 10वीं बोर्ड की परीक्षा 26 फरवरी से शुरू होगी।

परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। बोर्ड ने उसे संभावित बताते हुए कहा कि विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम के अनुसार इसमें फेरबदल भी किया जा सकता है। 10वीं की परीक्षा 28 मार्च तक तथा 12वीं की परीक्षा दो अप्रैल तक चलेगी। 12वीं परीक्षा की शुरुआत सात फरवरी को फिजिक्स पेपर टू प्रैक्टिकल से होगी।

12 फरवरी को फिजिकल एजुकेशन की थ्योरी परीक्षा है। 15 फरवरी को एकाउंट्स पेपर वन थ्येारी है। 26 फरवरी को मैथमेटिक्स के साथ मुख्य विषयों की परीक्षा शुरू होगी। बीच-बीच में कई विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। ऐसे में छात्रों को विभिन्न विषयों के बीच गैप मिलने की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *