breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें बिहार राज्य की खबरें

CAT 2017 का रिजल्ट हुआ जारी, बिहार के इस लाल ने किया कमाल

पटना : कॉमन एडमिशन टेस्ट CATresult 2017 का रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट में 20 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल पाया है। स्कोरकार्ड देखने के लिए iimcat.ac.in पर आप क्लिक कर सकते हैं।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने कॉमन एडमिशन टेस्ट-2017 के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले सिद्धार्थ कुमार ने 99.75 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। सिद्धार्थ ने इससे पहले भी इस परीक्षा में भाग लिया था और 94 पर्सेंटाइल हासिल किए थे, लेकिन वो उस प्रदर्शन से खुश नहीं थे और उन्होंने वापस परीक्षा में भाग लिया।

उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं है कि उन्होंने कैट में भाग लिया है, इससे पहले भी 2016 की परीक्षा में उन्होंने भाग लिया था। उन्होंने बताया कि साल 2016 में मेरा पहला प्रयास था और मैंने 94 पर्सेंटाइल हासिल किए थे। सिद्धार्थ ने नौकरी छोड़ कैट में भाग लेने का फैसला किया था। वहीं इस परीक्षा में आंध्र प्रदेश के साई प्रनीत रेड्डी ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं।

बता दें कि वो पहले ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में काम करते थे और बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह से पढ़ाई में जुट गए। अपने स्कोर के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा अंक हासिल करने की उम्मीदवार कर रहा था और दो बार परीक्षा दे चुका था, इसलिए इस बार थोड़ा आसान था। इस वजह से मैंने ज्यादा अंका हासिल किए।

अपनी तैयारी की रणनीति के बारे में बताया कि मैंने 2016 में परीक्षा दी थी, इसलिए मुझे परीक्षा का आइडिया था और मुझे लगा कि अधिक से अधिक मॉक टेस्ट देना चाहिए और कैट के बारे में विस्तृत अध्य्यन करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *