नई दिल्ली : बीएसएनएल ने 499 रुपये में फीचर फोन लॉन्च किया है। इस फीचर फोन का नाम डीटेल डी1 है। बीएसएनएल ने इस फीचर फोन को डीटेल मोबाइल के साथ साझेदारी में पेश किया है। बता दें कि भारत संचार निगम लिमिटेड सरकारी टेलीकॉम कंपनी है। इसे अब तक का सबसे किफायती फीचर फोन बताया जा रहा है।
इस फोन को खरीदने वाले कस्टमर्स को बीएसएनएल का सिम कार्ड मिलेगा और पहले रिचार्ज की वैलेडिटी 365 दिन की होगी। यूजर्स को 103 रुपये का टॉक टाइम भी मिलेगा। BSNL से BSNL पर कॉल की दर 15 पैसे प्रति मिनट होगी और दूसरे नेटवर्क पर कॉल की दर 40 पैसा प्रति मिनट होगी।
डीटेल डी1 फीचर फोन में 1.44 इंच मोनोक्रोम डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 650 एमएएच की बैटरी है। यह फीचर फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है। फोन में टॉर्च लाइट, फोनबुक, एफएम रेडियो, स्पीकर और वाइब्रेशन मोड फीचर्स शामिल हैं।
आपको बता दें कि, बीएसएनएल, माइक्रोमैक्स के साथ साझेदारी कर ‘भारत 1’ 4G फीचर फोन भी पेश कर चुका है। इसकी कीमत 2,200 रुपये है।