मुंबई। रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन ने बॉक्स ऑफ़िस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब 200 करोड़ पर अपनी निगाहें जमा ली हैं और चार करोड़ से कुछ अधिक जोड़ने के साथ बैंग बैंग और बाजीराव मस्तानी को पार करने की तैयारी कर ली है।
दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई अजय देवगन एंड गैंग की हिट फ्रेंचाइजी की चौथी कड़ी यानि गोलमाल अगेन ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज़ के दूसरे हफ़्ते में सोमवार को चार करोड़ 33 लाख रूपये का कलेक्शन किया। गोलमाल अगेन का नेट इंडिया कलेक्शन अब लगभग 171 करोड़ 86 लाख रूपये हो गया है। फिल्म ने दूसरे सप्ताह के सामान्य दिनों में रोज़ तीन से चार करोड़ की कमाई का ट्रेंड बनाये रखा है। गोलमाल अगेन की नज़र अब दो ऐसी फिल्मों पर है, जो दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफ़िस टकराव में फंसी। इनमें से एक बाजीराव मस्तानी है, जिसकी दिलवाले से टक्कर हुई थी और दूसरी बैंग बैंग, जो हैदर के साथ आई थी। गोलमाल की नज़र पहले बैंग बैंग के 181 करोड़ रूपये पर है और फिर बाजीराव मस्तानी के 188 करोड़ रूपये पर। माना जा रहा है कि दूसरे और तीसरे सप्ताह के शुरू में ये आंकड़ा पार हो सकता है।
रोहित शेट्टी की गोलमाल अगेन ने 30 करोड़ से अधिक ओपनिंग ली थी और लगभग दिन अपनी अच्छी कमाई का ट्रेंड बनाये रखा।