breaking news तकनीक

Asus ZenFone 5Z भारत में लॉन्च, 8 जीबी रैम के साथ ; कीमत 29,999 रुपए से शुरू

कंपनी का दावा है कि इसका फिंगरप्रिंट सेंसर सिर्फ 0.3 सेकेंड में ही फोन अनलॉक कर सकता है।

गैजेट डेस्क.ताईवानी स्मार्टफोन मेकर Asus ने बुधवार को अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन ZenFone 5Z भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 29 हजार 999 रुपए रखी गई है। इस स्मार्टफोन को तीन वैरिएंट के साथ उतारा गया है, जिसके प्रीमियम वैरिएंट में 8 जीबी की रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है।

9 जुलाई से शुरू होगी बिक्री: Asus ZenFone 5Z की बिक्री 9 जुलाई से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बेजल-फ्री रखने की कोशिश की है, लेकिन बॉटम में इसका बेजल थोड़ा मोटा है। इसके साथ ही इसमें नॉच भी दिया गया है, जिसमें फ्रंट कैमरा और सेंसर दिए गए हैं।

कंपनी ने इसी साल हुई मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में ZenFone 5 सीरीज के तीन स्मार्टफोन पेश किए थे, जिनमें ZenFone 5Z, ZenFone 5 और ZenFone 5 Lite शामिल है, लेकिन भारत में कंपनी ने सिर्फ ZenFone 5Z को ही लॉन्च किया है।

क्या हैं इसके फीचर्स?

फीचर्स Asus ZenFone 5Z
1. डिस्प्ले 6.2 इंच फुल एचडी+सुपर आईपीएस
2. प्रोसेसर स्नैपड्रैगन-845
3. रैम 6 जीबी/ 8 जीबी
4. स्टोरेज 64 जीबी/ 128 जीबी/ 256 जीबी
5. फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल
6. रियर कैमरा 12+8 मेगापिक्सल
7. बैटरी 3300mAh
8. ओएस एंड्रॉयड ओरियो
9. सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट सेंसर
10. कनेक्टिविटी 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी

क्या है इसकी कीमत?

वैरिएंट कीमत
6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज 29,999 रुपए
6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज 32,999 रुपए
8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज 36,999 रुपए

सिर्फ 0.3 सेकेंड में अनलॉक होगा फोन:इस स्मार्टफोन में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और कंपनी का दावा है कि ये गीली ऊंगलियां होने पर भी इसको डिटेक्ट कर सकता है। साथ ही ये भी दावा किया गया है कि इसका फिंगरप्रिंट सेंसर सिर्फ 0.3 सेकेंड में ही फोन को अनलॉक कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *