TCL ब्रांड Alcatel ने हाल ही में आयोजित हुए CES 2018 के दौरान तीन स्मार्टफोन को प्रदर्शित किया था। कंपनी ने इस दौरान Alcatel 1X, Alcatel 3C और Alcatel 5 को पेश किया था। वहीं, बुधवार को कंपनी ने इटली में Alcatel 3C को लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन को 18: 9 डिसप्ले के साथ पेश किया गया है।
इटेलियन साइट Android HDblog के अनुसार Alcatel 3C को इटली में EUR 129.99 ( लगभग 10,100 रुपए) में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा उपभोक्ता इस स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट- Metallic Black, Metallic Blue और Metallic Gold में खरीद पाएंगे। सिक्योरिटी के लिए फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Alcatel 3C की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Alcatel 3C की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6-इंच HD+ आईपीएस डिसप्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन(720×1440) पिक्सल है। इस स्मार्टफोन को क्वाड-कोर मीडियाटेक MT8321 प्रोसेसर के साथ काम करता है। इसमें 1जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद ले सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए Alcatel 3C में 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा ऑटोफोक्स और फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फिक्सड फोक्स फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2 और जीपीएस दिया गया है।