पटना: राजधानी का गर्दनीबाग इलाका उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब ANM कर्मी और पुलिसकर्मी आपस में भीड़ गए। दरअसल, आज सुबह से हीं ANM अपनी मांगों के समर्थन में गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर एकत्रित हुई थीं और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही थीं। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने से रोका तो वे आक्रोशित हो गईं और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया।
आक्रोशित नर्सों ने पुलिस पर जमकर पथराव किए जिसके जवाब में पुलिस ने भी एएनेमों पर लाठीचार्ज कर दिया। दोनों ओर से हुई इस हिंसक झड़प में कई महिला पुलिसकर्मियों के सिर फट गए वहीं कई नर्सों को भी चोट लगी है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, धरनास्थल पर अभी भी एएनएम कर्मी डटी हुई हैं।
प्रदर्शनकारी नर्स विधानसभा घेराव करने जा रही थीं कि पुलिस ने रोका, पर वे नहीं मानी। इसके बाद लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस का कहना है कि महिलाओं को उनके पतियों ने उकसाया था। बता दें समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर संविदा पर कार्यरत नर्से पीछले तीन दिनों से धरना पर बैठी हैं ।