पटना : बिहार में एक बार फिर रक्षक बना भक्षक। दुकानदार के द्वारा पैसा मांगने पर पुलिसवालों ने पहले दुकानदार को धमकाया फिर जमकर पिटाई कर दी। यह घटना बिहार के सोनपुर मेले की है। इस मेले में तैनात पुलिसवालों ने जबरन दुकानदार से सामान छीन लिया। पुलिसकर्मियों द्वारा की गई यह शर्मनाक हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है।
सोनपुर मेले में रेडीमेड कपड़ो की दुकान लगाए अजीत मंगलवार शाम अपनी दूकान में ग्राहकों के साथ व्यस्त था, तभी तीन पुलिकर्मी, जिसमें दो वर्दी में और एक सिविल ड्रेस में था दुकान पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने दुकानदार से सामान लिया और कम पैसा देकर वहां से जाने लगे। दुकानदार ने जब उनसे सामान का पूरा पैसा मांगा तो उन्होंने उसका कॉलर पकड़ लिया और धमकी देने लगे। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि मेले में उनकी फिक्स प्राइस की दूकान लगी है। तीन पुलिसकर्मी ने कुछ कपड़े लिए और उसका बिल 2100 रुपये का बना, लेकिन पुलिसवाले 1300 रूपये देकर जाने लगे। दुकानदार द्वारा पूरे पैसे मांगने पर पुलिसवालों ने उसकी पिटाई कर दी। उसके बाद घटनास्थल से जाते हुए पुलसवालों ने दुकानदार को धमकी भी दी।
दुकानदार ने यह भी बताया कि हमने पुलिसवालों से कहा कि जितने पुलिसकर्मियों की इस मेले में ड्यूटी लगी है 10 प्रतिशत छूट दिया जाता है, आपको भी इतनी छूट देंगे। लेकिन पुलिलसवाले नहीं माने।
इस मामले पर सोनपुर के एसडीएम सुधीर कुमार ने सफाई दी है और कहा है कि उनके पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। फिर भी तस्वीर को गंभीर मामला बताते हुए उन्होंने जांच और कार्रवाई का भरोसा दिलाया।