breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें राज्य की खबरें

यहाँ ‘ओखी’ के दस्तक के साथ ही मचा कोहराम, बंद किये गए स्कूल-कॉलेज

मुंबई तमिलनाडु और केरल में भारी तबाही मचाने के बाद ‘ओखी’ तुफान ने मुंबई में दस्तक दे दी है। मुंबई में सुबह से भारी बारिश के साथ जगह-जगह ओले भी गिरे हैं। प्रशासन ने एहतियातन स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया है।

तमिलनाडु और केरल में हाहाकार मचाने के बाद चक्रवात ओखी ने मुंबई और गुजरात का रुख किया है। इसके चलते मुंबई में दिसंबर में बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है और ओले गिरे हैं। महाराष्ट्र सरकार ने ओखी को देखते हुए मंगलवार को स्कूल और कॉलेज बंद करने का एलान किया है। महाराष्ट्र के शिक्षामंत्री विनोद तावड़े ने मंगलवार को एलान किया, ‘ओखी की वजह से खराब मौसम रहने की आशंका के मद्देनजर मुंबई महानगर क्षेत्र, ठाणे, रायगढ़, सिंधुदुर्ग और पालघर जिलों में एहतियात के तौर पर स्कूलों एवं कॉलेजों में मंगलवार की छुट्टी घोषित की गई है।’

ओखी को लेकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी करते हुए बारिश की आशंका जताई थी और सोमवार रात से ही मुंबई में इसका असर नजर आने लगा था। बीएमसी की आपदा प्रबंधन यूनिट ने चक्रवात ओखी के असर को देखते हुए समुंदर में हाई टाइड की संभावना जाहिर की है।

पड़ोसी राज्य गुजरात में भी ओखी ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। यहां अगले दो दिन भारी बारिश होने की आशंका है।

दक्षिणी भारत के बाद अब चक्रवात ओखी गुजरात की ओर बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि ओखी तूफान मंगलवार आधी रात गुजरात पहुंच जाएगा। ऐसे में प्रदेश में दो दिनों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र से सटे इलाकों में ओखी पांच दिसंबर की आधी रात को पहुंच जाएगा। ओखी से निपटने के लिए गुजरात के सूरत, नवसारी और राजकोट में एनडीआरएफ की दो-दो टीमें तैनात की गई हैं। ओखी से केंद्र शासित प्रदेश दमन एंड दिव और दादर-नगर हवेली भी प्रभावित होंगे।

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *