ख़बर बिहार राज्य की खबरें

इन्होने दे डाला सीएम को चैलेंज, कहा- एक महीने के लिए मुझे बनाएं सीएम, बदल दूंगा बिहार

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनाधिकार मोर्चा के सुप्रीमो और सांसद पप्पू यादव ने चैलेंज किया है और कहा है कि एक महीने के लिए मुझे बिहार के सीएम बनाएं, मैं बिहार को बदल दूंगा।

सांसद पप्पू यादव ने अपराधियों के खिलाफ एक बार फिर शंखनाद किया है। पप्पू यादव ने हत्या करने वाले अपराधियों को मारने वाले को 5 लाख रुपया इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि एक महीने का मौका दे, अगर एक महीने में बिहार में एक भी अपराधी बच गया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। पप्पू यादव इन दावों के लिए कोर्ट में एफिडेविट भी करने को तैयार है।

पप्पू यादव महनार के व्यवसायी मृतक श्रवण के परिजनों से मिलने के लिए रविवार को देर रात उनके घर पहुंचे थे। देर रात तक नेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। पप्पू ने कहा कि दुर्भाग्य है महनार का, जिसने सहदेव साह जैसे अपराधी को वोट दिया और नगर पंचायत का अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि अपराधी को माफियाओं को संरक्षण आज के नेता दे रहे है। ऐसे में जनतंत्र व लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता को कानून अपने हाथ में लेना पड़ेगा। उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार आदि के विरोध में 7 दिसंबर को महनार बंद, 10 दिसंबर को बिहार का सड़क व रेल चक्का बंद और 16 दिसंबर को बिहार बंद के साथ-साथ चरणबद्ध आंदोलन करने का ऐलान किया। उन्होंने सरकार से शीघ्र स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधी को फांसी की सजा की मांग की। उसके बाद स्थानीय विधायक उमेश सिंह कुशवाहा भी वहां पहुंचे और शोक संतप्त परिवार की सांत्वना दी।

गौरतलब है कि वैशाली के महनार में 3 दिन पूर्व हुए व्यवसायी श्रवण जायसवाल की हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलने जनाधिकार मोर्चा के सुप्रीमो और सांसद पप्पू यादव महनार पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *