बिहार मनोरंजन राज्य की खबरें

बिहार की यह बेटी सबके लिए बनी प्रेरणा, ‘ओम शांति ओम’ से जीता सबका दिल

पटना : इंसान के अंदर अगर कुछ अलग करने का जोश और जुनून हो तो वह हर मुकाम को पा सकता है, जैसे प्रिया मल्लिक ने कर दिखाया है। ‘ओम शांति ओम’ कार्यक्रम के जरिये प्रिय ने अपने हुनर का परचम लहराते हुए अपनी एक अलग पहचान बना ली है।

प्रिया मल्लिक का परिचय अगर दूं तो बता दें कि बिहार की इस बेटी ने अपने अल्पायु से ही संगीत को साधना बना चुकी थी। मिथिला की धरती सुपौल जिला में जन्मी प्रिया अपने माता पिता के साथ पटना में रहकर अपनी पढ़ाई के साथ गुरु विजय सिंह फतुहा वाले के सानिध्य में संगीत की शिक्षा ग्रहण की है। प्रिया बचपन से ही संगीत को अपना जीवन समझ बैठी और आज उसे ओम शांति ओम के सिंगिंग रियलिटी शो के प्लेटफ़ॉर्म से दुनिया भर में प्रसिद्धि मिली है।

प्रिया हर तरह के गाने को गाने में सक्षम है। स्वराज खबर से बात करते हुए प्रिया ने बताया कि ओम शांति ओम के फाइनल में मैं दूसरा स्थान प्राप्त की जिसकी मुझे बहुत खुशी है। इस मंच ने हमारा हर सपना पूरा किया जो मैं चाहती थी। इस मंच के जज सचिन सर ने जो प्रोत्साहन दिया वह मेरे लाइफ की कुंजी बन गयी है। उन्होने कहा था कि प्रिया तुम बिल्कुल अलग अंदाज़ की सिंगर हो और इस वॉइस की ज़रूरत है बॉलिवूड को, तुम प्लेय बैक सिंगर हो। वहीँ सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि एक बिहारी सौ पर भारी। बहुत कूछ दिया है हमको इस मंच ने। प्रिया ने कहा कि आगे की तैयारी जारी है। मुंबई सब को शरण देता है और मौका भी देता है अपने आप को साबित करने का।

आपको बता दें कि प्रिया के सिंगिंग को इस कार्यक्रम में सबके तरफ से काफी सराहा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *