ख़बर बिहार राजनीति राज्य की खबरें

बिहार में जारी है ट्विट वार, सीएम नीतीश ने इस बार यह कहते हुए कसा तंज, मच गई खलबली 

पटना : बिहार में इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू यादव के बीच ट्विटर वार छिड़ा हुआ है। दोनों एक-दूसरे पर हर दिन ट्विटर के जरिये हमला कर रहें है। सीएम नीतीश तंज के रूप में लालू पर हमला कर रहें हैं तो वहीँ लालू अपने चित-परिचित अंदाज में हमला कर रहें हैं।

इसी युद्ध में आगे बढ़ते हुए नीतीश कुमार ने हाल ही में तेज प्रताप द्वारा पीएम मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर आज तंज कसा है। नीतीश ने रोज की तरह शनिवार को भी ट्वीट किया और लालू यादव पर तीखा हमला बोला। नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, बाल-बच्चों और परिजनों से गाली दिलवाना और सामाजिक सद्भावना और साझी विरासत का उत्कृष्ट उदाहरण है।

पिछले कुछ दिनों से तेजस्वी यादव, तेज प्रताप और लालू यादव हर दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ट्वीट कर हमला बोल रहे हैं। लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में दो और घोटाला उजागर हुआ है। डस्टबीन घोटाला और एलईडी बल्ब घोटाला। मुख्यमंत्री ने घोटालेबाजों को एक घोटाला करने पर तीन घोटाले करने की भारी छूट दी हुई है। तेजस्वी ने एक और ट्वीट किया है कि ‘बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होगी ही क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री पर ही मर्डर का संगीन आरोप है।’

वहीं दूसरी तरफ लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि नीतीश कुमार जी इकलौते ऐसे नेता है, जिन्होंने सबसे ज्यादा नारा दिया और उससे भी ज्यादा घोटाले किए, ट्रक के हिसाब से, अब करोड़ों का नया घोटाला आया ‘डस्टबिन घोटाला’।

बता दें कि नीतीश कुमार, लालू यादव और लालू के दोनों बेटों के बीच जमकर ट्विटर युद्ध चल रहा है। एक के बाद एक आपस में ट्वीट कर एक दूसरे पर इशारों में निशाना साधने का काम जारी है। लालू प्रसाद यादव के साथ उनके दोनों बेटे भी इस ट्वीट वार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *