नई दिल्ली : अगर आपने अभी तक अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक नहीं करवाया है तो अब आपको इसके लिए अपने मोबाइल ऑपरेटर के पास जाने की जरूरत नहीं है। अब आप अपने घर पर बैठे-बैठे ही इसे लिंक कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड को लिंक करने के नियमों में बदलाव किया है।
दरअसल घर से मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की सुविध का लाभ वही लोग उठा सकते हैं, जिनका कम से कम एक मोबाइल नंबर आधार से पहले ही लिंक है। अगर आपका एक भी मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो आपको इसके लिए एनरोलमेंट सेंटर जाना जरूरी होगा। यहां आपको अपना बायोमैट्रिक भी देना होगा।
इसकी वजह यह है कि घर बैठे मोबाइल नंबर लिंक को आधार से लिंक करने के लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा। ओटीपी उसी नंबर पर आएगा, जो आधार के साथ रजिस्टर्ड होगा। ऐसे में अगर आपके पास आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है, तो आपको सबसे पहले एक मोबाइल नंबर रिटेल सेंटर या फिर एनरोलमेंट सेंटर जाकर रजिस्टर कराना होगा।
एेसे करें लिंक
सबसे पहले आपको सिर्फ एक कॉल करना होगा और आपका नंबर आधार से लिंक हो जाएगा। यह प्रॉसेस टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर की वॉइस वेस्ड IVR हेल्पलाइन से होगी। IVR को (Interactive Voice Response) कहा जाता है। यह एक ऑटोमेटेड टेलिफोन सिस्टम है जो कॉलर से बात करता है। इस सिस्टम में टेलिफोन एक्विपमेंट, सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन, डाटाबेस और सर्पोटिंग सॉफ्टवेयर और कॉमन IVR एप्लिकेशन होती है। हर टेलिकॉम कंपनी का IVR नंबर अलग होता है। जैसे एयरटेल का 121 जियो का 199 है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने देशभर के सभी यूजर्स को 6 फरवरी 2018 तक अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने का आदेश दिया है। अगर आप तय सीमा के भीतर अप ने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करनी करवाते हैं तो आपका नंबर बंद कर दिया जाएगा।